23 DECMONDAY2024 1:57:13 AM
Nari

इस हेयर मास्‍क से दूर होगी 'Split Ends' की समस्‍या, ऐसे करें इस्तेमाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 09 Aug, 2021 06:05 PM
इस हेयर मास्‍क से दूर होगी 'Split Ends' की समस्‍या, ऐसे करें इस्तेमाल

लड़कियां अक्सर हेयर फॉल के साथ दोमुंहे बालों की समस्या से भी परेशान रहती है। इसके पीछे का कारण बालों की अच्छे से देखभाल ना करने व ज्यादा हीटिंग टूल्स इस्तेमाल करना होता है। इसके कारण बाल गंदे, पतले व खराब नजर आने लगते हैं। बहुत सी लड़कियां इसे हटाने के लिए हर महीने बालों को काटना सही समझती है। मगर आप घरेलू चीजों से तैयार हेयर मास्क लगाकर इससे छुटकारा पा सकती है। इसे आप रातभर लगाकर सो सकती है। चलिए जानते हैं इस हेयर मास्क को बनाने की सामग्री व बनाने का तरीका...

सामग्री

करी पत्ता- 12 से 15
रतनजोत पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
आंवला का पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
नारियल का तेल- 3 बड़े चम्मच
लोहे की कढ़ाई- 1

नोट- आप अपने बालों की लंबाई के हिसाब से सामग्री को कम या ज्यादा भी कर सकती है।

PunjabKesari

विधि

. इसे बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में सभी चीजें डालकर मिलाएं।
. इसे ढक्कर रातभर रख दें।
. अगली सुबह मिश्रण को छन्नी से छानकर तेल अलग कर लें।
. फिर इसे गर्म कर लें।
. लीजिए आपका हेयर मास्क बनकर तैयार है।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल

. सोने से पहले मिश्रण को स्कैल्प से लगाते हुए पूरे बालों पर लगाएं।
. इसे रातभर लगा रहने दें।
. अगली सुबह बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे हेयर मास्क को सप्ताह में 2 बार लगाएं।

फायदा

. सभी चीजें नेचुरल होने से बालों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
. यह स्कैल्प को पोषित करके दोमुंहें बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएगा।
. इससे सफेद हो रहे बालों को काला करने में मदद मिलेगी।
. बाल जड़ों से पोषित होकर लंबे, घने व मजबूत होंगे।

Related News