18 APRTHURSDAY2024 7:46:29 PM
Nari

चायपत्ती से बने Hair Mask, बिना डाई या कलर के ही सफेद बाल होंगे पूरे काले

  • Edited By neetu,
  • Updated: 17 Feb, 2022 04:18 PM
चायपत्ती से बने Hair Mask, बिना डाई या कलर के ही सफेद बाल होंगे पूरे काले

गलत लाइफस्टाइल व बढ़ते प्रदूषण के कारण बाल खराब होने लगते हैं। वहीं तेज धूप के संपर्क में आने से सफेद बालों की समस्या होने लगती है। एक्सपर्ट अनुसार, कम उम्र में सफेद बाल होने पर इसपर डाई व कलर लगाने से बचना चाहिए। इनमें कैमिकल होने से बालों और स्किन को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप बालों को नेचुरली काला करने के लिए चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकती है। ये कोमलता से आपके बालों का रंग काला करेंगे। इसके साथ ही आपके बाल घने, सुंदर, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे।

1. चायपत्ती और कॉफी से बनाएं हेयर मास्क

अगर सफेद बालों को हल्का भूरा रंग देना चाहती हैं तो चायपत्ती और कॉफी से हेयर मास्क बनाकर लगाएं। इससे आपको बाल जड़ों से पोषित होकर काले होंगे। इसके साथ ही बालों का रूखापन दूर होकर ये मुलायम व शाइनी नजर आएंगे। इसके अलावा हेयर फॉल की समस्या दूर होकर बाल लंबे व घने होंगे। 

PunjabKesari

ऐसे बनाएं और लगाएं हेयर मास्क 

. इसके लिए 1/2 कप कॉफी बींस को पीस लें। 
. फिर पैन में 3 कप पानी और कॉफी डालकर उबालें। 
. एक उबाल आने पर इसमें 3 ब्लैक टी बैग्स डालें अच्छे से उबलने दें। 
. मिश्रण का रंग बदलने पर इसे ठंडा करने के लिए अलग रख दें।
. फिर इसे छानकर ब्रश की मदद से बालों पर लगाकर करीब 1 घंटा रहने दें। 
. बाद में ताजे पानी से बाल धो लें। 

2. चायपत्ती और नींबू के रस से बनाएं हेयर मास्क 

आप चायपत्ती और नींबू के रस से हेयर मास्क बनाकर लगा सकती है। इससे आपके बाल जड़ों से पोषित होंगे। बालों का रंग काला होने के साथ ये घने, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे। इसके साथ ही ऑयली बालों की समस्या से भी राहत मिलेगी।

ऐसे बनाएं और लगाएं हेयर मास्क 

. इसके लिए 1 कप पानी में 4-5 ब्लैक टी बैग्स डालकर उबालें। 
. एक उबाल आने पर इसमें कुछ तुलसी की पत्तियां डालें। 
. मिश्रण को रंग बदलने तक उबालें। 
. बाद में इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
. तैयार मिश्रण को छानकर इसमें नींबू का रस मिलाएं। 
. फिर ब्रश से हेयर मास्क को स्कैल्प पर यानि सफेद बालों पर लगाएं। 
. इसे करीब 1 घंटा लगा रहने दें। 
. बाद में ताजे पानी से बाल धोकर सुखा लें। 

PunjabKesari

इस बात का रखें ध्यान 

आप बालों को कलर करने के लिए ऊपर बताएं किसी भी नुस्खे को अपना सकती है। मगर इसे लगाने से पहले बालों को शैंपू कर लें और मास्क को सिर्फ सादे पानी से ही निकालें। इससे आपके बालों पर रंग लंबे समय तक टिका रहेगा। 

नोट- वैसे तो चाय पत्ती बालों के लिए फायदेमंद मानी गई है। मगर आपको जड़ों से जुड़ी कोई परेशानी हैं तो इसे लगाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह लेना ना भूलें।

Related News