कुछ महिलाएं बालों की शोभा बढ़ान के लिए उनमें सफेद रंग के फूल लगाती हैं, उन्हीं फूलों को मोगरे के फूल कहा जाता है। मोगरे के फूल में एंटी इनफ्लामेटरी और एंटीसेप्टिक तत्व पाए जाते हैं। जो आपकी स्किन को सॉफ्ट, ग्लोइंग और दाग-धब्बों से रहित करता है। आज आपको बताएंगे बालों का श्रृंगार बनने वाले मोगरे के फूलों से आप अपने चेहरे पर किस तरह निखार ला सकते हैं।
मोगरा फेस पैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री:
मोगरे के फूल - 1 मुट्ठी
कच्चा दूध - 1 बड़ा चम्मच
बेसन - 1 चम्मच
गुलाब जल - जरूर के अनुसार
शहद - आधा चम्मच
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका...
- पैक बनाने के लिए मोगरे के फूलों को पानी में उबाल लें, 5-10 मिनट तक पत्तियां मुलायम हो जाएंगी।
- इन्हें पानी से बाहर निकालकर, पानी को फेंके नहीं, ठंडा होने के लिए साइड पर रख लें।
- अब मोगरे के फूलों का बारीक पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट में शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें, उसके बाद बेसन और कच्चा दूध भी डाल लें।
- अगर पेस्ट गाढ़ा लगे तो इसमें गुलाब जल डालकर थोड़ा पतला कर लें।
- इस पेस्ट को चेहरे को अच्छी तरह साफ करने के बाद, फेस पर अप्लाई करें।
- पैक जब सूख जाए, तो हाथों पर कोकोनट ऑयल लगाकर चेहरे की हल्की मसाज करें।
- मसाज आपको केवल 1-2 मिनट करनी है, मसाज कठिन लगे तो गुलाब जल की मदद लें।
- मसाज के बाद फूलों के बचे पानी से मुंह धो लें, ध्यान रखें पानी ठंडा होना चाहिए, गर्म पानी से मुंह नहीं धोना।
- अच्छी तरह मुंह धोने के बाद चेहरे पर कोई मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।
मोगरे फूल के फायदे...
मोगरे के फूल चेहरे पर मौजूद दाग, धब्बे और झाइयों को रिमूव करने में मदद करते हैं। यह आपके चेहरे की त्वचा को बच्चों की स्किन जैसी मुलायम बना देंगे। आप चाहें तो इस पैक का इस्तेमाल अपने हाथ, पैर और टांगों पर भी कर सकते हैं। उसके लिए आप मोगरे के फूल, बेसन और कच्चे दूध की मात्रा बढ़ा दें।