नए साल के आते ही त्योहार भी शुरू हो गए हैं। साल का पहला त्योहार लोहड़ी भी आने वाला है। इसके लिए तो बाजार में जोरो शोरों से तैयारियां भी चल पड़ी हैं। बात महिलाओं की करें तो उन्होंने इस खास मौके पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी की प्लानिंग भी कर ली है। ऐसे में खुद को अलग दिखाने के लिए और सुंदर दिखाने के लिए लड़कियों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। लोहड़ी के मौके पर अगर आप ने भी घर पर कोई पार्टी रखी है या फिर आप लोहड़ी की पार्टी में जाने वाली हैं तो पार्लर जाने की बजाए बस यह होममेड पैक लगा लें।
इस पैक को बनाना और लगाना दोनों बेहद आसान हैं। और इसके लिए आपको ज्यादा ताम झाम भी नहीं करना पड़ेगा। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए..
. पपीते के 2 से 3 टुकड़े
. 1 टीस्पून शहद
. 2 चुटकी हल्दी
. 1 टीस्पून बेसन
. 2 टेबलस्पून कच्चा दूध ( याद रहे कि आप जो दूध ले रही हैं वह एक दम फ्रेश हो)
ऐसे बनाएं पैक
1. पपीते के टुकड़े कर लें
2. पपीते के टुकड़ों को अच्छे से मैश कर लें
3. मैश करने के बाद इसमें बेसन, शहद, हल्दी और कच्चा दूध डालें।
4. इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
5. इसकी पेस्ट बना लें इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अच्छे से पेस्ट बना लें ।
ऐसे करें अप्लाई
1. इसके बाद आप इसे अप्लाई करें
2. चेहरे पर 15- 20 मिनट के लिए लगा लें
3. इसके बाद आप चेहरे को अच्छी तरीके से वॉश कर लें
4. अच्छे रिजल्ट देखने के लिए पैक हटाने के बाद आप ऐलोवेरा जेल लगा लें
नोट- आप चाहे तो इसे हाथों पैरों और गर्दन पर भी लगा सकती हैं।