02 NOVSATURDAY2024 11:45:40 PM
Nari

होममेड Body lotion बनाना सीखें, स्किन को रखें एक Soft पैसे की करें बचत

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Dec, 2020 11:24 AM
होममेड Body lotion बनाना सीखें, स्किन को रखें एक Soft पैसे की करें बचत

बॉडी लोशन ना सिर्फ स्किन को मॉइश्चराइज करता है बल्कि इससे त्वचा खूबसूरत, सॉफ्ट और स्मूद भी होती है। खासकर सर्दियों में त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए बॉडी लोशन जरूर लगाना चाहिए। मगर, मार्केट में मिलने वाले बॉडी लोशन महंगे होने के साथ केमिकलयुक्‍त भी होते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान हो सकता है। ऐसे में परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको घर पर ही बेहतरीन और सस्ता लोशन बनाना सिखाएंगे, जो सर्दी हवा से आपकी स्किन की प्रोटेक्शन करेगा। तो चलिए आपको बताते हैं होममेड लोशन बनाने का तरीका...

लोशन के लिए सामग्री:

बादाम तेल - 1/4 चम्मच
गुलाबजल - 1 चम्मच
ग्लिसरीन - 1 चम्मच
पैट्रोलियम जैल - 1 चम्मच
वर्जिन कोकोनट ऑयल - 2 चम्मच
एलोवेरा जैल - 2 चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल - 2

PunjabKesari

बनाने का तरीका

इसके लिए एक बाउल में सारी सामग्री डालकर तब तक ब्लैंड करें जब तक यह क्रीमी ना हो जाए। अगर आपको बादाम तेल सूट नहीं करता तो आप इसकी जगह कैस्टर ऑयल भी ले सकते हैं। वहीं, आप नारियल तेल व एलोवेरा जैल की मात्रा कम या ज्यादा कर सकती हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका

जब भी आप नहाकर आए तो लोशन को पूरी बॉडी पर लगाकर 1-2 मिनट तक मसाज करें, ताकि लोशन स्किन में अच्छी तरह अब्जॉर्ब हो जाए। आप इस लोशन को 15-20 दिन तक बनाकर रख सकते हैं। ये बिल्कुल भी खराब नहीं होगा।

PunjabKesari

क्यों फायदेमंद है यह लोशन?

1. लोशन में बादाम तेल का इस्तेमाल किया गया है जो एक एंटी-एजिंग की तरह काम करता है और बढ़ती उम्र की समस्याओं से बचाता है।
2. इसमें मौजूद गुलाबजल त्वचा को टाइट स्किन बनाने में मदद करता है और निखार भी लाता है।
3. ग्लिसरीन और पैट्रोलियम जैल त्वचा को नमी देती है, जिससे वो ड्राई नहीं होती।
4. वर्जिन कोकोनट ऑयल और एलोवेरा जैल स्किन को स्मूद बनाने में मदद करती है।
5. विटामिन ई कैप्सूल त्वचा को पोषण देता है, जिससे पिंपल्स, डार्क स्पॉर्ट्स जैसी समस्याएं दूर होती हैं।

PunjabKesari

Related News