22 DECSUNDAY2024 9:21:43 PM
Nari

पेट के मरोड़ और लूज मोशन का देसी इलाज, तुरंत मिलेगा आराम

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 Aug, 2020 05:03 PM
पेट के मरोड़ और लूज मोशन का देसी इलाज, तुरंत मिलेगा आराम

बरसाती मौसम में पेट में मरोड़, लूज मोशन जैसी समस्याएं आम देखने को मिलती है। पेट में मरोड़ और दस्त एक साथ हो जाए तो हालात खराब हो जाती है। इसका कारण कहीं ना कहीं गलत खान-पान, फास्टफूड और दूषित पानी है। हालांकि इसकी वजह डायरिया, गैस्ट्रिक, अपच, एसिडिटी, कब्ज, इंफैक्शन, फूड प्वाइजनिंग भी हो सकती हैं। कुछ लोग इसके लिए दवा खाते हैं लेकिन आप कुछ आसान से घरेलू नुस्खों द्वारा भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

सबसे पहले जानिए कारण...

- फूड प्वाइजनिंग
- खाने की किसी चीज या दवा से एलर्जी
- खराब पाचन क्रिया
- अधिक कैफीन या शराब पीना
- बात-बात पर तनाव लेना
- ओवरईटिंग करना
- भरपूर पानी ना पीना

PunjabKesari

पेट में मरोड़ या दस्त होने पर दिखते हैं ये लक्षण

. उल्टी होना
. बार बार मोशन आना
. पेट में मरोड़ व असहनीय दर्द
. बुखार
. वजन कम होना
. मोशन में ब्लड आना

यहां हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे आप पेट में उठने वाली मरोड़ और दस्त को मिनटों में दूर करेंगे।

मेथी के बीज

1 कटोरी दही में पिसे मेथी दाने, काला नमक मिलाकर खाएं। इसमें फाइबर होता है, जिससे पेट में मरोड़ व दस्ती से आराम मिलता है।

PunjabKesari

मूली

मूली में काला या सेंधा नमक, काली मिर्च छिड़क कर खाएं। इससे भी कुछ ही देर में आराम मिलेगा।

हींग

2 ग्राम हींग को पीसकर 1/3 गिलास पानी के साथ लें। वहीं, छोटे बच्चे की नाभि पर हींग का लेप लगाने से पेट के मरोड़ व दस्त से आराम मिलता है।

ईसबगोल

1 कटोरी दही में 2 चम्मच ईसबगोल मिलाकर खाने से भी यह समस्या दूर होती है। साथ ही इससे पाचन क्रिया भी सही रहती है।

अजवाइन

पेट की मरोड़, एसिडिटी, दस्त जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अजवाइन का सेवन करें। इसके लिए अजवाइन को भूनकर इसमें सेंधा नमक डालकर गुनगुने पानी के साथ लें। दिन में 2 बार इस पानी की सेवन करें।

सरसों

¼ टीस्पून सरसों के दानें या राई को 1 टेबलस्पनून पानी में 1 घंटे तक भिगोएं। अब दिन में 2-3 बार इसे पानी समेत लें। इससे भी दस्त और डायरिया की समस्या से आराम मिलेगा।

PunjabKesari

नींबू

नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो पेट से सारी गंदगी निकाल उसे अच्छी तरह साफ कर देता है।  इसके लिए 1 गिलास पानी में 1 चम्मच नींबू का रस, 1 टीस्पून नमक और 1 टेबलस्पूल चीनी मिलाएं। हर घंटे सेवन करने से आपको आराम मिलेगा। जब समस्या ठीक हो जाए तो दिन में 2 बार इसका सेवन करें।

अनार

दिन में 2 बार 1 अनार या इसका 1 गिलास जूस पीने से भी पेट साफ होता है। इसके अलावा अनार के पत्तों को पानी में उबालकर पीएं। इससे भी आराम मिलेगा।

शहद

1 गिलास गुनगुने पानी में 1 चम्मच शहद और ½ चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं। सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। इससे एक दिन में ही आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

छाछ (मठा)

आयुर्वेदिक औषधी छाछ पेट की मरोड़ दूर करने के साथ पाचन क्रिया को भी दुरुस्त रखती हैं। छाछा में नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च व चुटकीभर हल्की डालकर पीने से आपको जल्दी आराम मिलेगा।

PunjabKesari

इन बातों का भी रखें ध्यान...

. इस दौरान दूध से बनी चीजें जैसे पनीर, मक्खन, कॉफी आदि का सेवन ना करें।
. केला में हल्का-सा नमक डालकर दिन में 2-3 बार खाने से भी आराम मिलेगा।
. ज्यादा से ज्यादा आराम करें।
. लिक्विड डाइट ज्यादा लें और हल्का खाना खाएं।
. आलू या ज्यादा मसालेदार भोजन से भी दूरी बनाकर रखें।

Related News