26 APRFRIDAY2024 9:43:48 PM
Nari

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने बताया झड़ते बालों के लिए बेस्ट नुस्खा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 26 Jun, 2020 04:54 PM
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने बताया झड़ते बालों के लिए बेस्ट नुस्खा

मौसम चाहे कोई भी हो स्किन और बालों से जुड़ी परेशानी होना आम बात है। गर्मियों के मौसम में खासतौर पर बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसेे में मशहूर हेयर मशहूर हेयर केयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बालों का झड़ना रोकने के लिए एक घरेलू नुस्खा बताया है। इस तेल को लगाने से बालों का झड़ना तेजी से बंद होगा। साथ ही नए आने, डैंड्रफ, ड्राईनेस आदि बालों से जुड़ी परेशानी भी दूर होगी। तो चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते है इसे यूज करने का तरीका...

 

- सबसे बालों अपने बालों की लेंथ के हिसाब से प्याज और अदरक का तेल एक कटोरी डाल कर मिक्स करें। 
- इसमें नारियल तेल की 15-20 बूंदे मिलाएं। 
- तैयार तेल को एक स्प्रे बॉटल में भरें। 
- अब इस तेल को अपने बालों पर थोड़ा-थोड़ा करके स्प्रे करें।
- इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर पूरे बालों तक अच्छे से लगाए। 
- तेल लगाने के बाद हल्के हाथों से सिर की मसाज करें। 
- फिर 30 मिनट के लिए इसे बालों पर लगा रहने दें। 
- तय समय के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 

 

कैसे है फायदेमंद?

इनमें विटामिन, फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते है। इनसे तैयार तेल को बालों पर लगाने से बालों को पोषण मिलता है। बालों का झड़ना बंद हो मुलायम, घंने, लंबे और शाइनी होने में मदद मिलती है।

 

कहां से मिलेगा प्याज और अदरक का तेल?

ये तेल आपको आसानी से बाजार से किसी भी दुकान से मिल जाएगा। इसके अलावा आप इसे घर पर आसानी से बना सकते है। 

 

Related News