22 DECSUNDAY2024 7:18:05 PM
Nari

Beauty Tips: गर्मी में आपकी स्किन भी हो गई है टैन तो लगाएं बेसन पैक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 Apr, 2022 11:16 AM
Beauty Tips: गर्मी में आपकी स्किन भी हो गई है टैन तो लगाएं बेसन पैक

गर्मियों का असर सबसे ज्यादा स्किन और बालों पर देखने को मिलता है। पिंपल्स, ड्राई स्किन, बेजान बाल, कोहनी-गर्दन पर कालापन, स्किन टैनिंग जैसी ब्यूटी प्रॉब्लम्स गर्मियों में आम देखने को मिलती है। हालांकि लड़कियां इन सभी प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए पार्लर ट्रीटमेंट , क्रीम्स, मंहगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन किचन में मौजूद कुछ छोटी-छोटी चीजों से भी आप इन सभी समस्याओं का हल कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गर्मियों में होने वाली इन सभी समस्याओं से कैसे छुटकारा पाया जा सके।

कोहनी और घुटनों का कालापन

नींबू के छिलके से कोहनी और घुटनों की 5 मिनट मसाज करें और कुछ देर छोड़ दें। फिर ताजे पानी से धो लें। नियमित ऐसे करने से कालेपन की समस्या दूर होगी।

PunjabKesari

दाग-धब्बे मिटाने के लिए पैक

2 चम्मच मलाई में नींबू के रस की कुछ बूदें मिलाकर सोते समय स्क्रब करें और फिर इसे ऐसे ही छोड़ दें। सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धोएं। नियमित ऐसा करने से पिंपल्स के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।

डेड स्किन निकालने के लिए पैक

2 चम्मच चावल का आटा, दही और शहद को मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट लगाएं। फिर गुलाबजल लगाकर मसाज करने के बाद चेहरा धो लें। नियमित इस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा की गंदगी निकल जाएगा और स्किन ग्लो भी करेगी।

दांतों का पीलापन करे दूर

केले के छिलके को दांतों पर 1-2 मिनट तक रगड़े और फिर कुल्ला कर लें। नियमित ऐसा करने से दांतों का पीलापन दूर हो जाएगा।

PunjabKesari

बादाम तेल से करें चेहरे की मसाज

चेहरे का ग्लो बरकरार रखने के लए बादाम तेल से मसाज करें। इसमें विटामिन ई होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद है।

पिंपल्स का नुस्खा

एक्सपर्ट के अनुसार, सुबह की लार में एंटी-सूजन, एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स, मुंहासे व सूजन को दूर करते हैं। इसे 10 मिनट लगाने के बाद चेहरा धो लें।

बेसन फेस पैक

बेसन में गुलाबजल व नींबू का रस मिनलाकर चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और त्वचा की डलनेस भी दूर होगी। इससे स्किन टैनिंग की समस्या भी दूर होगी।

PunjabKesari

ड्राई स्किन का इलाज

बेसन में थोड़ी सी मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाए और कुछ देर बाद साफ कर लें। इससे स्किन ग्लोइंग और ड्राईनेस दूर होगी।

ऐसे करें नेचुरली ब्लीच

चेहरे को नेचुरल ब्लीच करने के लिए कच्चे आलू से मसाज करें। गंदगी के साथ दाग-धब्बे भी दूर हो जाएगे।

गर्मियों में ऑयली स्किन का इलाज

गर्मियों में अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली हो जाती है तो मुल्तानी मिट्टी का पैक चेहरे पर हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं।

PunjabKesari

Related News