23 NOVSATURDAY2024 6:36:20 PM
health

पथरी के दर्द से अाप भी परेशान तो अाजमाएं ये नुस्खें

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Jul, 2016 02:13 PM
पथरी के दर्द से अाप भी परेशान तो अाजमाएं ये नुस्खें

किडनी की पथरी का इलाज : पथरी अाज एक अाम होने वाली समस्या बन गई है। ज्यादातर लोग इसका शिकार हो जाते है। पथरी भी कई तरह की होती है जैसे पित्ते की पथरी, गुर्दे की पथरी,मूत्राशय की पथरी आदि। एेसे में हम कई तरीकों को अाजमा कर इससे छुटकारा पाना चाहते है तरह-तरह की दवाईयां खाते है लेकिन इनका कोई ज्यादा असर नहीं पड़ता। अाज हम अापको कुछ घरेलू तरीके बताएंगे जिनके अपना कर आप पथरी की समस्या से छुटकारा पा सकते है।

गुर्दे की पथरी के घरेलू उपाय (Home Remedies For Kidney Stone)

 

नारियल पानी

पथरी होने पर नारियल पानी पीना फायदेमंद होता है। रोजाना एक गिलास नारियल पानी जरूर पीएं।

इलायची 

15 बड़ी इलायची के दाने, खरबूजे के बीज की गिरी अौर दो चम्मच मिश्री को एक कप पानी में मिलाकर सुबह-शाम दो बार पीने से पथरी निकल जाती है।

जामुन

पका हुआ जामुन पथरी से निजात दिलाने में बहुत ही सहायक है। 

आंवला

आंवला का चूर्ण मूली के साथ खाने से मूत्राशय की पथरी निकल जाती है।

जीरा और चीनी

जीरे और चीनी को समान मात्रा में पीसकर एक-एक चम्मच ठंडे पानी से रोजाना तीन बार लेने से लाभ होता है।

सहजन की सब्जी

सहजन की सब्जी का सेवन करने से गुर्दे की पथरी टूटकर बाहर निकल जाती है। इसके अलावा आम के पत्ते सुखाकर पीस लें और आठ ग्राम रोज पानी के साथ लें। 

मिश्री अौर सौंफ

50-50 ग्राम मिश्री और सौंफ, सूखा धनिया लेकर डेढ लीटर पानी में रात को भिगोकर रख दीजिए। अगली शाम को इसे छानकर पीस लीजिए और पानी में मिलाकर पीने से पथरी निकल जाएगी।

चाय अौर कॉफी

चाय, कॉफी व अन्य पेय पदार्थ जिसमें कैफीन पाया जाता है जैसे पदार्थो का सेवन बिल्कुल मत करें। हो सके कोल्ड्रिंक ज्यादा मात्रा में पीजिए।

तुलसी के बीज

तुलसी के बीज का हिम , जीरा दानेदार शक्कर व दूध के साथ लेने से मूत्र पिंड में फ़ंसी पथरी निकल जाती है।

मिश्री की चासनी

जीरे को मिश्री की चासनी या शहद के साथ लेने से पथरी घुलकर पेशाब के साथ निकल जाती है।

 

 

Related News