सर्दियों में एक तरफ जहां रूखी त्वचा वालों को समस्या होती है वहीं दूसरी ओर बदलते मौसम के कारण ऑयली स्किन वालों को भी काफी प्रॉब्लमस होती है। जिनकी स्किन ऑयली होती है वह न ही ज्यादा क्रीम लगा सकते हैं क्योंकि ऑयली स्किन वालों के जल्दी ही चेहरे पर मुंहासे हो जाते है। स्किन भी पूरा दिन चिपचिपी रहती है और स्किन पर वो शाइन भी नहीं रहती है। मार्केट में भले ही ऑयली स्किन के लिए बहुत सारी क्रीम हो लेकिन इसका इस्तेमाल करने से थोड़ी देर बाद फिर स्किन ऑयली हो जाती है ऐसे में जरूरी है कि आप इसका कोई ऐसा इलाज ढूंढे जो पक्का हो। तो चलिए आज हम आपको ऑयली स्किन के लिए होममेड क्रीम बताते हैं जिन्हें आप आसानी से घर पर बना भी सकती हैं और इस समस्या का हल भी निकाल सकती हैं।
हम आपको घर पर बनाने के लिए 2 क्रीम बताएंगे जिनका इस्तेमाल ऑयली स्किन वाले कर सकते हैं।
पहली क्रीम
- इसके लिए आपको चाहिए केले और शहद
ऐसे बनाएं क्रीम
. 1 या फिर आधा केला लें
. 1 चम्मच शहद लें
. 1-2 चम्मच दूध
. अब आप एक कटोरी लें और केला मैश कर लें
. अब आप इसमें दूध डालें, शहद डालें और अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें
. याद रखें कि यह सामग्री एक दम पेस्ट की तरह हो
. लीजिए आपकी क्रीम तैयार है
. अब आप इसे अपने चेहरे में लगाएं
दूसरी क्रीम
दूसरी क्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए
. बादाम का तेल
. एलोवेरा जेल
. नारियल का तेल
ऐसे बनाएं क्रीम
. एक कटोरी लें
. अब आप उसमें थोड़ी सी जेल मिला लें
. अब आप उसमें बादाम का तेल और नारियल का तेल मिला लें
. इन तीनों चीजों को थोड़ी देर रखें और अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें
होममेड क्रीम लगाने के फायदे
. चेहरे पर आएगी नमी
. स्किन करेगी ग्लो
. ऑयली स्किन के कारण नहीं होगी परेशानी
. चेहरे पर नहीं होगी मुंहासे
. एंटी एंजिग के लिए बेस्ट
इसके साथ ही आप मुल्तानी मिट्टी का फैसपैक भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पैक को बनाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल चाहिए।
इस तरह बनाएं फेसपैक
. 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
. अब इसमें गुलाब जल मिलाएं
. इस पैक को आप चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए लगा रहने दें
. बाद में आप इसे पानी के साथ धो लें
यह पैक चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल दूर कर पिंपल्स, दाग, धब्बे आदि से छुटकारा दिलाता है। स्किन ग्लोइंग और जवां नजर आती है।