22 DECSUNDAY2024 10:38:50 PM
Nari

बेकार पड़ी चीजें से दें घर को Unique लुक, डेकोरेशन की करेंगे सब तारीफ

  • Edited By palak,
  • Updated: 20 Jul, 2023 12:58 PM
बेकार पड़ी चीजें से दें घर को Unique लुक, डेकोरेशन की करेंगे सब तारीफ

घर सजाने का महिलाओं को बहुत ही शोक होता है। हर महिला चाहती है कि उसका घर किसी और के मुकाबले ज्यादा अच्छा दिखे इसके लिए वह अलग-अलग तरीकों के साथ अपने घर को सजाते हैं लेकिन सिर्फ महंगी चीजें नहीं बल्कि घर में पड़ी बेकार चीजों के साथ अपने घर को सबसे हटके लुक दे सकते हैं। आज आपको कुछ ऐसी आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप अपने घर को सजा सकते हैं। 

अगर आपके पास कांच के पुराने डिब्बे पड़ें हैं तो आप उन्हें ऐसे दीवार के साथ लगाकर उनमें फूल लगा सकते हैं। रंग-बिरंगे फूलों की डेकोरेशन के साथ आप घर को सजा सकते हैं।

PunjabKesari

पुराना ट्रंक, केतली और बाकी चीजों को इस तरह पेंट करके आप इनमें डेकोरेशन वाली चीजें लगा सकते हैं।

PunjabKesari

कांच के बर्तन में आप इस तरह की लाइट्स लगाकर घर की अलग-अलग जगह रख सकते हैं। 

PunjabKesari

कांच के जार में आप इस तरह हरे-भरे प्लांट्स लगा सकते हैं। प्लांट्स लगाकर अपनी बालकनी में आप सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

पुरानी अखबारों को आप ऐसा फूलों की तरह दीवारों पर सजाकर रख सकते हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा आप पुरानी अखबार के साथ इस तरह की टोकरी बनाकर इस्तेमाल होने वाली चीजें इसमें रख सकते हैं। 

PunjabKesari

पुराने पड़े टायरों को पेंट करके बाहर गार्डन में रखकर उनमें आप रंग-बिंरगे फूल लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

कांच के बड़े-बड़े जारों में आप इस तरह कैंडल्स भी लगा सकते हैं। कैंडल्स लगाकर आप घर के किसी कोने में इसे रख सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आपके पास पुरानी बास्केट पड़ी है तो इसमें आप इस तरह के सिंपल से फूल रख सकते हैं। 

PunjabKesari

Related News