घर को सजाने व खूबसूरत बनाने के लिए लोग स्टाइलिश व एंटिग चीजों को लगाते हैं। मगर इससे काफी पैसा खर्च हो जाता है। साथ ही इन चीजों की संभाल का भी ध्यान रखना पड़ता है। मगर असल में, घर पर बहुत-सी चीजें ऐसी होती है, जिसे बेकार समझ कर हम फेंक देते हैं। इनमें से ही एक है पुराने व खराब हुए ग्लास, जार, बोतल आदि। ऐसे में आप इन्हें दोबारा से पेंट, स्टोन, लेस आदि चीजों से तैयार करके घर को डेकोरेट कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको घर सजाने के कुछ बेहतरीन आइडियाज बताते हैं...
बोतल को पेंट कर सकती है।
बोतल को पेंट कर उपर गोल्डन रिबन लगाकर उसपर मैसेज भी लिख सकती है।
इसे तैयार करने के लिए बोतल को धागे से लपेटें। उसके बाद स्टोन, बटन, फूल से उसके ऊपर मैसेज लिखें।
सिंपल अलग-अलग कलर से भी बोतल कवर करके सुंदर लगेगी।
अगर आपके पास कोई लेस पड़ी है तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकती है।
पेंट करके ऊपर से स्टोन से भी इसे सजाया जा सकता है।
जार में कोई स्कैच बनाकर उसमें बल्ब रखें। रात को रूम में पडा यह जार बहुत ही सुंदर लगेगा।
जार को पेंट कर उसमें फूल डालकर फ्लॉवर पॉट की तरह भी रख सकते हैं।
बच्चे के कमरे में इस तरह का जार अच्छा लगेगा।
कांच के जार को कपड़े व लेस से कवर करके उसमें फूल रख कर डाइनिंग टेबल पर रखा अच्छा लगेगा।