19 APRFRIDAY2024 5:42:49 AM
Nari

Home Decor: पुरानी कांच की बोतल और जार को फेंके नहीं, यूं करें इस्तेमाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 28 Nov, 2020 04:53 PM
Home Decor: पुरानी कांच की बोतल और जार को फेंके नहीं, यूं करें इस्तेमाल

घर को सजाने व खूबसूरत बनाने के लिए लोग स्टाइलिश व एंटिग चीजों को लगाते हैं। मगर इससे काफी पैसा खर्च हो जाता है। साथ ही इन चीजों की संभाल का भी ध्यान रखना पड़ता है। मगर असल में, घर पर बहुत-सी चीजें ऐसी होती है, जिसे बेकार समझ कर हम फेंक देते हैं। इनमें से ही एक है पुराने व खराब हुए ग्लास, जार, बोतल आदि। ऐसे में आप इन्हें दोबारा से पेंट, स्टोन, लेस आदि चीजों से तैयार करके घर को डेकोरेट कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको घर सजाने के कुछ बेहतरीन आइडियाज बताते हैं...

PunjabKesari

बोतल को पेंट कर सकती है।

PunjabKesari

बोतल को पेंट कर उपर गोल्डन रिबन लगाकर उसपर मैसेज भी लिख सकती है। 

PunjabKesari

इसे तैयार करने के लिए बोतल को धागे से लपेटें। उसके बाद स्टोन, बटन, फूल से उसके ऊपर मैसेज लिखें। 

PunjabKesari

सिंपल अलग-अलग कलर से भी बोतल कवर करके सुंदर लगेगी। 

PunjabKesari

अगर आपके पास कोई लेस पड़ी है तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकती है। 

PunjabKesari

पेंट करके ऊपर से स्टोन से भी इसे सजाया जा सकता है। 

PunjabKesari

जार में कोई स्कैच बनाकर उसमें बल्ब रखें। रात को रूम में पडा यह जार बहुत ही सुंदर लगेगा। 

PunjabKesari

जार को पेंट कर उसमें फूल डालकर फ्लॉवर पॉट की तरह भी रख सकते हैं। 

PunjabKesari

बच्चे के कमरे में इस तरह का जार अच्छा लगेगा। 

PunjabKesari

कांच के जार को कपड़े व लेस से कवर करके उसमें फूल रख कर डाइनिंग टेबल पर रखा अच्छा लगेगा। 

Related News