होली भारत का सबसे रंगीन त्योहार है, जिसमें हर तरफ गुलाल ही गुलाल उड़ता दिखाई देता है। इस पर्व को लोग दोस्तों व रिश्तेदारों संग चमकीले रंग, पानी के गुब्बारे, बॉलीवुड गीत, स्वादिष्ट गुजिया और भांग से भरे गिलास पीकर सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि कोरोना के चलते इस बार होली फेस्टिवल की धूम कुछ फीकी पड़ गई है क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से कई प्रोग्राम रद्द कर दिए गए हैं।
लिमिटेड लोग अनलिमिटेड सेलिब्रेशन
हालांकि आप छोटी-सी पार्टी रखकर अपने करीबियों के साथ इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि मास्क पहनना जैसे नियमों का पूरी तरह पालन करें। अब घर में पार्टी रखेंगे तो डैकोरेशन भी होगी क्योंकि सजावट के बिना यह त्योहार फीका लगता है।
ऐसे में यहां हम आपको सजावट के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप भी अपनी होली पार्टी डैकोरेशन के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं होली सजावट के कुछ यूनिक आइडियाज...
रंग-बिरंगे, फ्लोरल या एब्स्ट्रेक्ट प्रिंट पर्दों और तकियों के कवर से भी घर की सजावट कर सकती है।