29 MARSATURDAY2025 7:24:31 AM
Nari

Hina Khan का कीमोथेरेपी सेशन से छूटा पीछा, फैंस को दी अपनी ट्रीटमेंट को लेकर गुड न्यूज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Feb, 2025 01:32 PM
Hina Khan का कीमोथेरेपी सेशन से छूटा पीछा, फैंस को दी अपनी ट्रीटमेंट को लेकर गुड न्यूज

नारी डेस्क: कैंसर की झूठी खबरें फैलाने का आरोप सह रही हिना खान ने बताया कि उनकी कीमोथेरेपी और सर्जरी पूरी हो गई है। उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अपने कैंसर उपचार के बारे में प्रशंसकों को जानकारी दी। हीना ने बताया कि कीमोथेरेपी के बाद अब दूसरा कैंसर ट्रीटमेंट शुरू हो गया है। 

PunjabKesari
बिग इम्पैक्ट अवार्ड्स में शामिल होने वाली अभिनेत्री ने पैपराजी से बातचीत के दौरान कहा-"मेरी कीमो और सर्जरी भी पूरी हो गई है। मैं अभी दूसरे उपचार पर हूं। मैं अपनी इम्यूनोथेरेपी ले रही हूँं। सब कुछ मज़ेदार चल रहा है,"। इवेंट के इनसाइड वीडियो में दीया मिर्जा और हिना के बीच कुछ खास पल दिखाए गए हैं। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और बाद में जाने से पहले दीया ने हिना के हाथों को चूमा।

PunjabKesari

हिना खान ने 2024 में अपने कैंसर के निदान के बारे में खुलकर बात की। वह बीमारी का पता चलने के बाद अपनी रिकवरी जर्नी के बारे में नियमित रूप से अपडेट शेयर करती रही हैं। इस साल जून की शुरुआत में, हिना ने घोषणा की कि उन्हें स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है और उन्होंने अपने शरीर की हर ताकत से इसे हराने का दृढ़ संकल्प किया है। उन्होंने इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने के लिए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया।

PunjabKesari

 अभिनेत्री वीडियो के माध्यम से प्रशंसकों के साथ अपनी यात्रा साझा करना जारी रखती हैं, जिसमें दिखाया जाता है कि वह कठिन उपचार के कारण कीमोथेरेपी और अन्य स्थितियों से कैसे निपट रही हैं। हालाकि खुद कैंसर का दर्द झेल चुकी एक्ट्रेस रोजलिन खान का दावा है कि हिना कैंसर की झूठी अफवाह फैलाकर अपने फैंस को गुमराह कर रही है। 
 

Related News