नारी डेस्क: हर बीतते दिन के साथ, हिना 'शेरनी' खान और मजबूत हाेती जा रही है। हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया पर उन चुनौतियों का 'राउंड-अप' दिया, जिनका सामना उन्होंने पिछले 20 दिनों में किया है। उनसे हमें यह सिखने को मिलता है कि हालात कुछ भी हो हार मानने या रोने-धोने की बजाय डटकर हर चुनौती का सामना करना चाहिए।
हिना ने अपने पोस्ट में लिखा- 'पिछले 15-20 दिन मेरे लिए इस यात्रा में शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सबसे कठिन रहे हैं। निशान आए और मैंने बिना डरे उनका सामना करने के लिए अपना सब कुछ दिया। आखिरकार, मैं उन अकल्पनीय शारीरिक सीमाओं और मनोवैज्ञानिक आघात के आगे कैसे झुक सकती हूं, जिनसे मुझे गुजरना पड़ा.. मैंने इनसे लड़ाई लड़ी, और मैं अभी भी लड़ रही हूं '।
हिना ने आगे लिखा- सभी दर्द और बहुत कुछ से गुजरने के लिए, मुझे सकारात्मकता के चक्र को जारी रखने के लिए संतुलन खोजना होगा और जानबूझकर मुस्कुराना होगा, इस उम्मीद में कि वास्तविक खुशी स्वाभाविक रूप से आएगी। और ऐसा हुआ यह मेरा खुद के लिए और आप सभी के लिए संदेश है.. जीवन सिर्फ़ कहने से नहीं चलता, हमें हर रोज़, बार-बार परिस्थितियों की परवाह किए बिना यह चुनाव करना चाहिए।
'शेरनी' ने आखिर में लिखा- उम्मीद है कि आपको भी अपने जीवन में आने वाली लड़ाइयों से लड़ने के लिए ऐसी ही ताकत मिलेगी। आशा है कि हम सभी विजयी बने रहेंगे! कुछ ही देर में, प्रशंसक प्यार और शुभकामनाओं की बौछार करने के लिए कमेंट सेक्शन में पहुंच गए। उनमें से एक ने लिखा-आप हम सब के लिए एक प्रेरणा हैं। किसी ने लिखा- मेरे जीवन में जो असली हीरो मुझे मिला है वह आप हैं...प्यार और आशीर्वाद। हिना पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं, इस दौरान डन्हरेंने जरे हिम्मत बनाई रखी है वह काबिले तारीफ है।
पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीरों में हिना शॉल ओढ़े और सर्दी वाली टोपी पहने बालकनी में बैठी दिख रही हैं। वो सनसेट का खूबसूरत नजारा इंजॉय करने के साथ-साथ चाय की चुस्कियां ले रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने अस्पताल से दो तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस तकलीफ से गुजर रही हैं।