05 DECFRIDAY2025 11:51:37 PM
Nari

साड़ी से ज्यादा  हिना खान की ज्वेलरी के हो रहे चर्चे, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की एक्सपेंसिव इंगेजमेंट रिंग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Jun, 2025 02:57 PM
साड़ी से ज्यादा  हिना खान की ज्वेलरी के हो रहे चर्चे, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की एक्सपेंसिव इंगेजमेंट रिंग

नारी डेस्क: लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान बुधवार को अपने लंबे समय के प्रेमी रॉकी जायसवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं और मनीष मल्होत्रा ​​की दुल्हन बन गईं। हिना अपने खास दिन पर गुलाबी बॉर्डर वाली ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने पहनावे को स्कैलप्ड हेम के साथ एक सॉफ्ट पिंक घूंघट और कुछ शाही गहनों के साथ पूरा किया। हालांकि सगाई की अंगूठी ने उनके लुक में  चार चांद लगाने का काम किया। 

PunjabKesari
हमें मनीष मल्होत्रा ​​की डिज़ाइन की हुई हिना की अनोखी ओपल ग्रीन-टोन्ड साड़ी और ब्लश पिंक-टोन्ड ब्लाउज़ बहुत पसंद आई। उनकी सगाई की अंगूठी उनके पूरे लुक की सबसे खास बात थी। ऐसा लगता है कि रॉकी ने अपना सारा प्यार एक बहुत बड़ी सॉलिटेयर रिंग में डाल दिया है। उनकी अंगूठी में एक बहुत बड़ा गोल हीरा है जिसके साथ तीन लेयर वाला बैंड है जिसमें चमकते हुए हीरे जड़े हुए हैं।

PunjabKesari
हिना के ब्राइडल लुक की एक और खासियत उनकी मेहंदी थी। उन्होंने मंडला स्टाइल वाली मेहंदी नहीं लगाई। उनकी छोटी सी मेहंदी में उंगलियों पर कमल की बारीक डिजाइन थी और बीच में एक बड़ा कमल का फूल था। हमें उनके पैरों की मेहंदी भी बहुत पसंद आई, क्योंकि पूरा तलवा हीना से ढका हुआ था और बीच में एक फूल का डिजाइन था।उनके ब्राइडल लुक में एक निजी स्पर्श जोड़ते हुए, साड़ी में कढ़ाई में उनका और उनके पति का नाम जोड़ा गया था। 

PunjabKesari

हिना ने कल एक खास पोस्ट के ज़रिए रॉकी के साथ अपनी शादी की घोषणा की। तस्वीरों में नवविवाहित जोड़े को एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाया गया, साथ ही शादी की मेहंदी के कुछ क्लोज-अप शॉट्स भी दिखाए गए। पोस्ट में हिना और रॉकी की शादी के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करते हुए एक तस्वीर भी शामिल थी। बता दें कि हिना और रॉकी की पहली मुलाकात मशहूर शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के सेट पर हुई थी, जहां हिना लीड रोल में थीं, जबकि रॉकी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। 
 

Related News