29 JANTHURSDAY2026 4:23:41 PM
Nari

हिमांशी खुराना का ग्लैमरस अंदाज: बिकिनी से लेकर ब्लैक कोट तक हर लुक में छाईं

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 29 Jan, 2026 02:26 PM
हिमांशी खुराना का ग्लैमरस अंदाज: बिकिनी से लेकर ब्लैक कोट तक हर लुक में छाईं

नारी डेस्क:  पंजाबी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हिमांशी खुराना अपनी सुंदरता और स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्हें 'पंजाब की ऐश्वर्या राय' भी कहा जाता है। हाल ही में उनके ग्लैमरस लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया। हिमांशी का स्टाइल कभी भी दोहराया नहीं जाता, और उनके अलग-अलग लुक्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

बिकिनी लुक में सिजलिंग अंदाज

हाल ही में हिमांशी ने बीच वेकेशन पर ब्लैक बिकिनी टॉप के साथ ब्राउन रैप अराउंड स्कर्ट पहनी। स्कर्ट पर वाइट प्रिंट था और साइड में नॉट बांधकर टीज एलिमेंट जोड़ा गया। उनके गोल्डन जूलरी जैसे लेयरिंग चेन, रिंग्स और स्टाइलिश ब्रेसलेट ने लुक को क्लासी और ग्लैमरस बना दिया। ब्राउन न्यूड लिप्स और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप ने उनके फीचर्स को और उभार दिया।

PunjabKesari

ब्लैक ब्यूटी लुक में क्लास

हिमांशी ने एक इवेंट में ब्लैक लॉन्ग ब्लेजर के साथ प्लीटेड स्कर्ट पहनकर फैशन स्टेटमेंट दिया। ब्लेजर का फॉर्मल डिज़ाइन उनके कर्व्स को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। स्कर्ट में प्लीट्स का फ्लो उन्हें ग्रेसफुल लुक दे रहा था। उन्होंने डायमंड नेकलेस और रिंग्स से ब्लैक आउटफिट में शाइन ऐड किया। ओपन सॉफ्ट वैवी हेयर और ग्लॉसी पिंक लिप्स ने लुक को परफेक्ट बनाया।

स्पोर्ट्स वेअर में स्टाइलिश लुक

एक और लुक में हिमांशी ग्रे स्पोर्ट्स टाइट्स और डीप राउंड नेक टॉप में नजर आईं। उन्होंने इसे लक्ज़री ब्रांड पराडा के ओवरकोट के साथ स्टाइल किया, जिसमें लैपल फॉर्मल और बेल्टेड वेस्ट ने लुक को कूल और क्लासी बनाया। पॉकेट और बटन डिटेलिंग ने लुक को और आकर्षक बनाया।

PunjabKesari

ये भी पढे़ं: 36 की उम्र में भी जवान और ग्लैमरस हैं सोनम बाजवा, जानें उनका फिटनेस सीक्रेट

हिमांशी के स्टाइलिंग टिप्स

हिमांशी के लुक्स से आप भी अपने स्टाइल को इंप्रूव कर सकती हैं। कुछ आसान टिप्स

रंगों के साथ ओवरडू न करें, मोनोक्रोम लुक ट्राई करें।

ऑल ब्लैक आउटफिट में मेकअप सटल रखें।

जूलरी ओवरडू न करें, कपड़ों को हाइलाइट दें।

लेयरिंग स्टाइल ट्राई करें, जैसे स्कर्ट-ब्लेजर या बिकिनी टॉप-स्कर्ट।

PunjabKesari

हिमांशी खुराना का ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज हर किसी को इंस्पायर करता है। उनके अलग-अलग लुक्स और सरल मेकअप के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन महिलाओं के लिए आइडिया बन सकता है।  

Related News