05 DECFRIDAY2025 9:50:46 PM
Nari

कांपते होंठ, और भर्राए गले से बोली- I Love U,  शहीद के लिए पत्नी के ये आखिरी शब्द सुन फट जाएगा कलेजा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 May, 2025 11:57 AM
कांपते होंठ, और भर्राए गले से बोली- I Love U,  शहीद के लिए पत्नी के ये आखिरी शब्द सुन फट जाएगा कलेजा

नारी डेस्क: सेना के ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए राजस्थान में झुंझुनूं जिले के वीर सपूत सुरेंद्र कुमार मोगा का रविवार को उनके पैतृक गांव मंडावा तहसील के मेहरादासी में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को आठ वर्षीय पुत्र दक्ष ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान शहीद की पत्नी का हाल जिसने देखा वह अपने आंसू रोक नहीं पाया वह चीख- चीख कर एक ही बात कह रही थी- प्लीज उठ जाओ  

gm

 

वायुसेना के ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज के नेतृत्व में वायुसेना एवं पुलिस की टुकड़ियों  ने शहीद  सुरेंद्र कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। इस दौरान शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े और हिन्दुस्तान जिंदाबाद एवं शहीद सुरेन्द्र कुमार अमर रहे के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। इससे पहले शहीद का पार्थिव शरीर सुबह सैन्य सम्मान के साथ झुंझुनूं पहुंचा और मंडावा से उनके पैतृक गांव मेहरादासी तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।

 

 'सुरेंद्र कुमार जिंदाबाद' के नारों के बीच उनकी पत्नी की चीख सुन हर तरफ सन्नाटा हो गया। वह बार- बार यही की रही थी-  'आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ.'  । शहीद की इस बहादुर पत्नी ने पूरे जोशीले अंदाज में जय हिंद कहते हुए अपने पति को आखिरी सेल्यूट किया। कांपते होंठ, बहती आंखों और भर्राए गले से इस महिला ने जो हिम्मत दिखाई वह एक शहीद ही पत्नी ही कर सकती है।
 

Related News