सर्दियों में ठंड से बचने के लिए घर को गर्म रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में लोग बेडशीट्स से लेकर फर्श पर कार्पेट तक गर्म रखते हैं। बात कार्पेट की करें तो ज्यादातर लोग ऐसे कार्पेट चुनते हैं, जो गर्माहट का अहसास करवाने के साथ घर की खूबसूरती और भी निखारे। ऐसे में अगर आप भी घर को यूनिक व डिफरैंट लुक देने की सोच रहे हैं तो इस बार फेमस हॉलिवुड फिल्म सीरीज हैरी पॉटर के डिजान्स वाले कार्पेट खरीद सकते हैं। ये बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं सर्दियों के लिए हैरी पोटर थीमड कार्पेट डिजाइन्स...

आप अपने बच्चे के कमरे में हैरी पोटर के फोटो व नाम लिखा कार्पेट चुन सकते हैं।

कलरफुल में यह डिजाइन अच्छा रहेगा।

ड्राइंग रूम में यह कार्पेट सुंदर लगेगा।

बच्चे के कमरे में हैरी पोटर की फोटो वाला डिजाइन चुनें।

इसतरह का कार्पेट घर को स्टाइलिश लुक देगा।

अगर आप डार्क कलर पसंद करते हैं तो यह आपके लिए सही रहेगा।

यह कार्पेट घर गर्माहट का अहसास करवाने के साथ घर को खूबसूरती पर चार-चांद लगाएगा।

यह डिजाइन आपके बच्चे को खूब पसंद आएगा।
