22 MARSATURDAY2025 4:22:06 PM
Nari

शराब पीने की बेहद शौकीन है गोविंदा की पत्नी, बोली- मैं अपने बर्थडे पर अकेले ही केक काटकर पी लेती हूं दारू

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Feb, 2025 01:46 PM
शराब पीने की बेहद शौकीन है गोविंदा की पत्नी, बोली- मैं अपने बर्थडे पर अकेले ही केक काटकर पी लेती हूं दारू

नारी डेस्क:बॉलीवुड के नंबर वन हीरो गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। सुपरस्टार जितने शांत हैं उनकी पत्नी उतनी ही तूफान हैं। वह अपने बिंदास बोल के लिए ही जानी जाती है। हाल ही में सुनीता ने खुद से जुडा ऐसा खुलासा किया जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे। उन्होंने अपने शराब पीने के शौंक को भी सबके सामने उजागर कर दिया।

PunjabKesari

 सुनीता आहूजा ने हाल ही में 'कर्ली टेल्स' को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुडे कई राज खोले। उनका कहना है कि उन्हें शराब से बेहद प्यार है और वह खूब जमकर पीती हैं। उन्होंने कहा-'मेरी फेवरेट शराब ब्लू लेवल है, जब भी मैं खुश होती हूं तो शराब पीती हूं. अभी कुछ दिन पहले जब यश का लॉन्च हुआ था तब मैं इतनी खुश थी की मैंने अकेले पूरी बोतल खत्म कर ली थी'। 

PunjabKesari

सुनीता ने बताया- 'जब भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तब भी मैं पूरी बोतल खत्म कर लेती हूं, मैं हर दिन शराब नहीं पीती हूं, सिर्फ संडे के दिन ही पीती हूं, उस दिन मेरा चीट डे होता है'। उन्होंने कहा 'मैं अपना बर्थडे अकेले मनाती हूं और रात को ड्रिंक करती हूं, लेकिन दिनभर वह भगवान की पूजा करती हूं। 

PunjabKesari

सुनीता ने आगे कहा - 'इतने साल मैंने बच्चों को दिए, और अब वो बड़े हो गए हैं। मैं अब अपने लिए जीना चाहती हूं। इसलिए मैं अपने हर बर्थडे पर अकेले जाती हूं। 12 साल हो गए हैं। कभी मैं गुरुद्वारे, माता के मंदिर या किसी और मंदिर जाती हूं।' वह कहती हैं- जैसे ही 8 बजता है, बोतल खोल के, अकेले केक काटके, दारू पी लेती हूं।

Related News

News Hub