22 DECSUNDAY2024 5:16:35 PM
Nari

गोविंदा ने पत्नी के साथ  मां चिंतपूर्णी के दरबार में भरी हाजिरी, बाेलै- मैं यहां आता रहूंगा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Jul, 2023 05:12 PM
गोविंदा ने पत्नी के साथ  मां चिंतपूर्णी के दरबार में भरी हाजिरी, बाेलै- मैं यहां आता रहूंगा

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे।  गोविंदा अपनी पत्नी के साथ हिमाचल प्रदेश पहुंचे, यहां उन्होंने पत्नी के साथ ऊना जिले में स्थित  मां चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा- अर्चना की और मां की आशीर्वाद लिया। 

PunjabKesari
गोविंदा ने पत्नी के साथ मिलकर मंदिर परिसर में स्थित पावन वटवृक्ष को मौली का धागा बांधा और हवन कुंड में आहुतियां डालकर सुख समृद्धि की कामना की। गांविदा ने बताया कि मां के दरबार में आकर प्रार्थना की थी। अब मां की कृपा हुई है तो आज फिर मां के दरबार में हाजिरी भरकर उनका आभार जताने आया हूं। आगे भी आता रहूंगा।

PunjabKesari

गोविंदा को अपने बीच में पाकर लोगों करी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान सुपरस्टार ने किसी को निराश ना करते हुए  फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। दरसअल गोविंदा हर साल मां के दरबार में हाजिरी भरने के लिए आते रहे हैं। मां के दरबार में उनकी गहरी आस्था है। 
 

Related News