27 JANTUESDAY2026 1:40:21 PM
Nari

2 लाख तक पहुंचने वाले हैं सोने के दाम और चांदी 4 लाख, जानिए आज के ताजा Rate

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Jan, 2026 12:09 PM
2 लाख तक पहुंचने वाले हैं सोने के दाम और चांदी 4 लाख, जानिए आज के ताजा Rate

नारी डेस्क: वो दिन दूर नहीं जब सोना भी 2 लाख को पार कर जाएगा। चांदी की तरह सोने की रफ्तार थी थमती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार को मज़बूत ग्लोबल संकेतों और सेफ एसेट्स की लगातार डिमांड के चलते  सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गईं।  जहां सोना आज 1,920 रुपये बढ़ा है तो वहीं चांदी 16,340 रुपये महंगी हुई है।  निवेशक और खरीदार रोज़ाना कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव पर करीब से नज़र रख रहे हैं।
 

यह भी पढ़ें: SBI, PNB समेत आज देश भर में बंद रहेंगे ये बैंक
 

ये हैं आज के दाम

सोने के दाम1.7% से ज़्यादा बढ़कर 10 ग्राम के लिए ₹159,820 के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। वहीं चांदी के दाम लगभग 6% बढ़कर 1 किलोग्राम के लिए ₹354,780 के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। लेटेस्ट बुलियन रेट्स के मुताबिक, सोना करीब 159,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जो 2,330 रुपये या 1.49% ज़्यादा है। चांदी की कीमत करीब 355,740 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो 20,230 रुपये या 6.03% ज़्यादा है।


अलग- अलग शहरों में सोने के रेट

चांदी ने इस साल अब तक 50% से ज़्यादा का फायदा कमाया है, जो सोने के मुकाबले कहीं ज़्यादा मज़बूत मोमेंटम दिखा रहा है। लोकल टैक्स और चार्ज की वजह से शहरों में सोने की कीमतें थोड़ी अलग-अलग होती हैं। 1 ग्राम सोने के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, बड़े शहरों में रेट इस प्रकार हैं। चेन्नई में, 24K सोने की कीमत 16,392 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 22K सोने की कीमत 15,026 रुपये प्रति ग्राम और 18K सोने की कीमत 12,501 रुपये प्रति ग्राम है।
 

यह भी पढ़ें: महाकाल के दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की मौत
 

अलग- अलग शहरों में चांदी के रेट

मुंबई में, 24K सोने की कीमत 16,196 रुपये प्रति ग्राम है। 22K सोने की कीमत 14,846 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 18K सोने की कीमत 12,147 रुपये प्रति ग्राम है। दिल्ली में, 24K सोना 16,211 रुपये प्रति ग्राम पर उपलब्ध है। 22K सोने का रेट 14,861 रुपये प्रति ग्राम है, और 18K सोने की कीमत 12,162 रुपये प्रति ग्राम है। चांदी की कीमतें भी शहरों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। चेन्नई में, 10 ग्राम चांदी की कीमत 3,751 रुपये, 100 ग्राम की 37,510 रुपये और 1 किलो की 3,75,100 रुपये है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, वडोदरा और अहमदाबाद में, 10 ग्राम चांदी की कीमत 3,601 रुपये, 100 ग्राम की 36,010 रुपये और 1 किलो की 3,60,100 रुपये है।

Related News