31 JANSATURDAY2026 12:21:01 PM
Nari

आम आदमी के लिए Good News... एक दो नहीं सीधा 45,000 रुपए सस्ती हुई चांदी, सोना भी गिरा धड़ाम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jan, 2026 10:46 AM
आम आदमी के लिए Good News... एक दो नहीं सीधा 45,000 रुपए सस्ती हुई चांदी, सोना भी गिरा धड़ाम

नारी डेस्क: अगर आप सोने और चांदी के बढ़ते दामों से परेशान होकर इसे जल्द से जल्द खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी रूक जाइए। क्योंकि जितने तेजी से इनके दाम बढ़े उतने तेजी से कम भी हो रहे हैं। शुक्रवार को चांदी और सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। 30 जनवरी को सोने की क़ीमत में 12 प्रतिशत और चांदी में 26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि प्लैटिनम में 18 प्रतिशत की गिरावट आई। 
 

यह भी पढ़ें: 71 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा
 

यह है आज के दाम

31 जनवरी की सुबह दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट गिरकर 169340 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है।  31 जनवरी की सुबह चांदी की कीमत 45000 रुपये गिरकर 3,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। एक दिन पहले इसका भाव 4 लाख रुपये से ज्यादा था। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 95.26 डॉलर प्रति औंस पर है। कल यानी 1 फरवरी को बजट पेश होना है, इससे पहले सोना- चांदी औंधे मुंह गिर गए। 

शुक्रवार को बजार में मचा हाहाकार

शुक्रवार को चांदी और सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जहां निवेशकों में अपने बढ़ते निवेश मूल्य को भुनाने की होड़ देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों और अमेरिकी मुद्रा में तेजी के कारण चांदी का वायदा भाव 17 प्रतिशत घटकर 3.32 लाख रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जबकि सोना नौ प्रतिशत गिरकर 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में, मार्च माह में डिलिवरी वाले चांदी वायदा का भाव 67,891 रुपये, या 16.97 प्रतिशत घटकर 3,32,002 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जो एक दिन में इसकी सबसे बड़ी गिरावट है। 
 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 20 साल में हार्ट अटैक ने ली इतने लाखों लोगों की जान
 

वीरवार को सोना- चोदी ने लगाई थी छलांग

वीरवार को चांदी की कीमत लगभग नौ प्रतिशत बढ़कर 4,20,048 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी, जिसके बाद यह 3,99,893 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सोने की कीमत लगभग नौ प्रतिशत बढ़कर 1,80,779 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी, जिसके बाद एमसीएक्स पर यह 1,69,403 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।  घरेलू बाजारों में सोने और चांदी के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 20 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। 

Related News