04 DECWEDNESDAY2024 9:25:57 PM
Nari

Diwali Bash: फेस्टिवल मूड में सितारे, बॉलीवुड स्टार्स के देसी अवतार पर फिदा हुई दुनिया

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Oct, 2022 10:37 AM
Diwali Bash: फेस्टिवल मूड में सितारे, बॉलीवुड स्टार्स के देसी अवतार पर फिदा हुई दुनिया

बॉलीवुड स्टार्स हर त्याेहार को बेहद धूमधाम से मनाते हैं। रोशनी के त्योहार दिवाली से पहले भी बॉलीवुड की गलियों में खूब धमाल देखने को मिला। इस बार बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने घर पर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए दिवाली पार्टी रखी, जो बेहद ही शानदार रही।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 
बॉलीवुड की दिवाली पार्टी का फैंस को बेसर्बी से इंतजार रहता है, क्योंकि इस दौरान सेलेब्स के एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिलते हैं। कृति की पार्टी में भी फिल्मी दुनिया के मशहूर सितारे शामिल हुए, इस दौरान हसिनाओं के देसी लुक ने सभी का दिल जीत लिया। चलिए नजर डालते हैं कृति के घर आए मेहमानों ने क्या पहना और कैसा था उनका लुक।

PunjabKesari
सबसे पहले बात करते हैं पार्टी की होस्ट कृति की जो सज-धज कर मेहमानों का  स्वागत करने पहुंची थी। ग्रीन कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी, साथ में उनकी बहन नुपुर भी लाल रंग के लंहगे में दुल्हन से कम नहीं लग रही थी।

PunjabKesari
सभी की चहेती अनन्या पांडे भी गोल्डन लहंगे में खूब चमक रही थी। इस आउटफिट में वह बेहद स्टनिंग लग रही थी। 

PunjabKesari
हुमा कुरैशी भी रेड आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही थी। उनका लुक सिंपल होने के साथ- साथ बेहद स्टाइलिश था। 

PunjabKesari
हर बार की तरह इस बार भी वाणी कपूर ने ग्लैमरस का तड़का लगाकर धमाल मचा दिया। वाइट साड़ी में वह परी से कम नहीं लग रही थी। 


फेमस प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में भी सितारों का मेला देखने को मिला। 

PunjabKesari

गोल्डन ब्लाउज के साथ पीले रंग की साड़ी में रकुल प्रीत सिंह भी कमाल की लग रही थी । स्टेटमेंट ईयररिंग्स उनके लुक को Complete कर रहा था। 

PunjabKesari
इस दौरान बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया भी सज- धज कर पार्टी में पहुंचे। जेनेलिया ब्लू और व्हाइट लहंगा भी बेहद प्यारी लग रही थी। 

PunjabKesari
शहनाज गिल ने भी इस पार्टी की शान बढ़ा दी। ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी में वह काफी गॉर्जियस दिख रही थी। 

PunjabKesari
इस पार्टी की पूरी लाइमलाइट लूट ली विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने जो एक दूसरे का हाथ थामे पार्टी में पहुंचे। जहां कैटरीना रेड कलर के शरारा में बला की खूबसूरत लगी तो वहीं विक्की ब्लू कुर्ते और व्हाइट पजामे काफी जच रहे थे। 


 

Related News