23 DECMONDAY2024 7:24:25 AM
Nari

फर्नीचर के साथ आउटडोर गार्डन को दें खास लुक (See Pics)

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 15 Feb, 2020 02:16 PM
फर्नीचर के साथ आउटडोर गार्डन को दें खास लुक (See Pics)

घर में बना गार्डन अपने आप में ही बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। मगर यदि रंग-बिरंगे फूलों के साथ आप थोड़ा सा ध्यान इसके फर्नीचर पर भी दें, तो गार्डन की लुक में चार-चांद लग सकते हैं। आइए आज आपको बताते हैं गार्डन को और भी सुंदर बनाने के कुछ खास आइडियाज...

Image result for garden furniture,nari

कंफर्टेबल और दिखने में खूबसूरत सोफा Come चेयर फर्नीचर फॉर गार्डन।

Image result for garden furniture,nari

Image result for garden furniture,nari

हरी घास के साथ गार्डन को कंट्रास्ट लुक देने के लिए ऑरेंज कलर का सोफा सेट।

Image result for garden furniture,nari

स्टाइलिश और कंफर्टेबल सेमी डाइनिंग टेबल डिजाइन। आप छुट्टी वाले गार्डन में बैठकर लंच या फिर ब्रेकफास्ट का मजा ले सकते हैं। 

Image result for garden furniture,nari

अगर गार्डन अंडर ग्राउंड है तो इस तरह सोफा स्टाइल सिटिंग आइडिया को प्रेफर करें। यह आपके गार्डन को एक बहुत युनीक और अलग सी लुक देगा।

Image result for garden furniture,nari

Image result for garden furniture,nari

सिंपल वुडन डाइनिंग टेबल फॉर गार्डन।

Image result for different swings in garden,nari

गार्डन की रौनक सबसे ज्यादा उसका झूला बनता है। आप इस तरह आराम दायक झूला गार्डन में रख सकते हैं। 

Image result for different swings in garden,nari

तो ये थे गार्डन को स्टाइलिश बनाने के कुछ खास फर्नीचर आइडियाज।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News