28 APRSUNDAY2024 10:51:03 AM
Nari

बरसाती मौसम में स्किन प्रॉब्लम से एेसे पाएं छुटकारा

  • Updated: 09 Jul, 2017 04:30 PM
बरसाती मौसम में स्किन प्रॉब्लम से एेसे पाएं छुटकारा

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : बरसाती मौसम में आॅयली स्किन पर पसीना आने के कारण चेहरे पर गंदगी जम जाती है। एेसे में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं। त्वचा में धूल-मिट्टी फसने के कारण पिंपल्स और दाने हो जाते हैं। रोज त्वचा को अच्छे से साफ करके उन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।


1. धूल-मिट्टी के कारण चेहरे पर दाने, पिंपल्स और चकते पड़ जाते हैं। एेसे में चेहरे को मेडिकेटेड साबुन या क्लींजर से दिन में 2 बार धो लें। आप गुलाब जल से भी चेहरे को साफ कर सकते हैं।

PunjabKesari

2. मानसून में पैरों की देखभाल करें। इन्हें धो कर तौलिए से अच्छे से पोंछ लें और फिर पाउडर लगाएं। एेसा करने से पैरों में पसीना नहीं आएगा और फंगल इंफेक्शन भी नहीं होगा।


3. बरसाती मौसम में बालों में अच्छी कंपनी के शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इससे बालों में नमी बनी रहेगी और मुलायम होंगे। इसके अलावा आप बालों की गर्म तेल से मसाज भी कर सकतें हैं।


4. हाथों को धोने के बाद मॉइश्चराइजर जरुर लगाएं। इसे लगाने से हाथ नर्म और मुलायम  रहेगे। किसी अच्छी क्वालिटी के मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करें। नाखुनों के आस-पास की स्किन को भी साफ रखें।
PunjabKesari

5. हफ्ते में 1 बार चेहरे पर स्क्रब की हल्के हाथों से मसाज करें। 2-3 मिनट बाद चेहरे को धो लें।


6. अगर हाथों में एलर्जी हो गई है तो नाखूनों को छोटा रखें और बर्तन साफ करने या कपड़े धोने से पहले कॉटन के दस्ताने पहनें।


  
 

Related News