26 DECTHURSDAY2024 5:24:13 PM
Nari

Facial के बाद न करें ये काम, वरना ग्लोइंग स्किन की जगह मिलेगा Infection

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 18 Apr, 2024 10:58 AM
Facial के बाद न करें ये काम, वरना ग्लोइंग स्किन की जगह मिलेगा Infection

गर्मियों में तेज धूप और प्रदूषण के चलते स्किन डैमेज हो जाती है। वहीं महिलाएं भी अपनी स्किन को खूबसूरत बनाएं रखने के लिए पार्लर जाती है और कई सारे ट्रीटमेंट लेती हैं। इन्हीं में से एक फेशियल भी है। इससे चेहरे पर नेचुरल निखार नजर आने लगता है। हालांकि इस दौरान कुछ गलतियां फेशियल के इफेक्ट को खराब कर देती है। इसलिए भूलकर भी ये काम न करें। चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में....

स्किन की करें एक्स्ट्रा केयर

अगर आप गर्मियों के मौसम में फेशियल करवा रही हैं तो अपनी स्किन की एक्स्ट्रा केयर करें। इससे त्वचा पर साइड इफेक्ट नहीं होते हैं और स्किन डैमेज होने से बच जाती है। 

 न करें मेकअप

फेशियल से चेहरा डीप क्लीन होता है। यही वजह है कि आपको फेशियल के बाद मेकअप नहीं करना चाहिए। फेशियल करवाने से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे मेकअप स्किन को अंदर तक नुकसान पहुंचा सकता है।

PunjabKesari

न करें साबुन इस्तेमाल

फेशियल करवाने के बाद आपको कम से कम 24 घंटे तक साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से स्किन डैमेज हो जाती है, एलर्जी या दाने भी हो सकते हैं।

PunjabKesari

पहले कराएं थ्रेडिंग 

फेशियल करवाने के बाद आपको कभी भी थ्रेडिंग नहीं करवानी चाहिए। आप थ्रेडिंग और अपर- लिप हमेशा फेशियल करवाने से पहले ही बनाव लें। इससे चेहरे पर कट भी लग  सकता है जो इन्फेक्शन कर सकता है। 

बचें धूप से

इस ट्रीटमेंट को लेने के बाद कम से कम 5 घंटे तक धूप और धूल में जाने से बचें। इससे स्किन खराब हो सकती है।

न करें क्रीम का इस्तेमाल

फेशियल करवाने के बाद आपको चेहरे पर किसी भी तरह की क्रीम नहीं लगानी चाहिए। फेशियल से आपकी स्किन डीप क्लीन होने के साथ अंदर से मॉइस्चराइज भी हो जाएगी।

PunjabKesari

  


 

Related News