फैशन के इस दौर में लड़कियां फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना अच्छी तरह जानती हैं, खासकर सर्दियों के मौसम में फैशन को बरकरार रखना सबसे मुश्किल हो जाता है। वहीं अगर बात करें पेपलम जैकेट की करें तो इसे स्टाइल करते समय लड़कियां कुछ गलतियां कर देती हैं जो उनके लुक को खराब कर देता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे, जिससे आप पेपलम जैकेट पहनकर सर्दियों में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।
चलिए आपको बताते हैं कि सर्दियों में कैसे करें पेपलम जैकेट को कैरी...
आप टॉप या कुर्ती के साथ भी पेपलम जैकेट ट्राई कर सकती हैं, जो देखने में भी बेहद स्टनिंग लगती हैं।
विंटर में वॉर्म , कम्फर्टेबल व स्टाइलिश दिखने के लिए आप जींस और ट्राउजर के साथ भी पेपलम जैकेट पहन सकती हैं। खुद को क्लासी लुक देने के लिए आप मेटल की थिक बेल्ट और सनग्लासेस वियर कर सकती हैं।
यूनिक लुक चाहती हैं तो आप विंटर स्कर्ट के साथ पेपलम जैकेट वियर कर सकती हैं। इसके साथ ही आप प्रिंटेड टाई, एक स्टाइलिश बैग और बेल्ट से अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
मोनोक्रोमेटिक लुक चाहती हैं तो व्हाइट शर्ट, ब्लैक नी लेंथ पेंसिल स्कर्ट के साथ पेपलम जैकेट पहनें। मोनोक्रोमेटिक लुक ट्रेंड से कभी आउट नहीं होता।
प्रिंटेड पेपलम जैकेट के साथ मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट या पैंट पहनकर अलग दिख सकती हैं।