23 DECMONDAY2024 12:03:05 PM
Nari

फटे कपड़ों में नजर आई गहना वशिष्ठ, बोलीं- पुलिस वालों ने मेरी ये दुर्दशा कर दी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Aug, 2021 04:32 PM
फटे कपड़ों में नजर आई गहना वशिष्ठ, बोलीं- पुलिस वालों ने मेरी ये दुर्दशा कर दी

एडल्ट फिल्म बनाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं राज कुंद्रा के अलावा दूसरे जिस शख्स ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो है एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ। गहना वशिष्ठ खुद इस मामले में 4 महीने जेल में रह चुकी हैं। वहीं अब वह राज कुंद्रा को पूरा सपोर्ट कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर किसी न किसी तरीके से लोगों के सामने अपनी बात रख रही हैं। हाल ही में गहना ने फटे कपड़े पहने एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

PunjabKesari

गहना वशिष्ठ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह फटे कपड़े पहने हुए हैं। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस पर आरोप भी लगाया है। गहना ने कैप्शन में लिखा, 'पुलिस वालों ने ये दुर्दशा कर दी है मेरी। सारे अकाउंट फ्रीज, पेसे नहीं, घर जा नहीं सकती नहीं तो पुलिस अरेस्ट कर लेगी, मोबाइल लेपटाॅप सब ले लिए, अपनी बेल के लिए कार गिर्वी रखवा दी, एक घर में अंजान लोगों ने कब्जा कर लिया, वकील की फीस किसी से मांग कर दी और इससे ज्यादा क्या करोगे मुंबई पुलिस।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gehana Vasisth (@gehana_vasisth)

 

गहना आगे कहती है, 'इससे ज्यादा किसी का क्या बिगाड़ोगे। फिर भी आप लोगों की आत्मा नही भरी है तो बनाते रहो झूठे केस। देखना एक दिन सब सामने आएगा। जिन लड़कियों को आप लोग मेरे खिलाफ खड़ा किए हो पैसों का लालच देकर कोई न कोई सब सच लाएगा। मेरे मोबाइल में सब कुछ है बस तुम लोगों ने सीज़ कर लिया। आज मेरा बुरा समय चल रहा है तुम्हारा भा आएगा कर लो जितना करना है मैं हारूंगी नहीं।'

PunjabKesari

बता दें इससे पहले गहना ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को एराॅटिक और एडल्ट वीडियो में फर्क समझाया था। गहना ने बिना कपड़ों के इंस्टाग्राम पर लाइव होकर कहा था, 'मुझे बताएं क्या मैं वल्गर लग रही हूं? क्या मैं चीप लग रही हूं? या मैं ऐसी लग रही हूं जिसे आप एडल्ट कंटेंट में काउंट कर सकें। क्या मेरी कोई भी एक्टिवीटी ऐसी लग रही है जिसे आप एडल्ट की कैटेगरी में काउंट कर सकें। जिन वीडियोज में मैंने अच्छे से कपड़े पहन रखें हैं फिर भी उसे एडल्ट फिल्म कह रहे हैं।'

Related News