22 DECSUNDAY2024 8:18:04 PM
Nari

Garden Ideas: यूं करें सीढ़ियों के नीचे की खाली स्पेस का क्रिएटिव इस्तेमाल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Feb, 2021 02:34 PM
Garden Ideas: यूं करें सीढ़ियों के नीचे की खाली स्पेस का क्रिएटिव इस्तेमाल

घर में एक छोटा-सा गार्डन भले किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन जगह की कमी के चलते कुछ लोगों गार्डन नहीं बनवा पाते। चाहे बड़ा हो या छोटा, इनडोर गार्डन घर में पॉजिटिविटी, फ्रैशनेस, ऊर्जा और समृद्धि लाता हैं। ऐसे में आपके लिए सीढ़ियों के नीचे की जगह एक छोटा-सा इनडोर गार्डन बनाने के लिए एकदम सही जगह है क्योंकि अक्सर घरों में यह स्थान खाली छोड़ दिया जाता है।

PunjabKesari

आप इसे स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करके घर को डिफरेंट लुक दे सकते हैं। इससे सीढ़ियों के नीचे की खाली जगह का इस्तेमाल भी हो जाएगा और साथ ही आपका गार्डन बनाने का सपना भी पूरा हो जाएगा। चलिए आज हम आपको दिखाते हैं सीढ़ियों के नीचे की खाली जगह पर कैसा गार्डन बनवाया जा सकता है।

PunjabKesari

मिनी लैंडस्केप गार्डन का आइडिया भी आपके घर के लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

मिनी व्हाइट स्टोन पैबल गार्डन का आइडिया भी बेस्ट है।

PunjabKesari

आप गार्डन के साथ सीढ़ियों के लिए एक छोटा-सा पौंड (pond) बनाकर घर की खूबसूरती बढ़ सकते हैं।

PunjabKesari

आप पौधों की मदद से सीढ़ियों के नीचे मिनी जंगल लुक भी क्रिएट कर सकते हैं।

PunjabKesari

आर्टिफिशियल रॉक वॉटफॉल इंडोर गार्डन।

PunjabKesari

PunjabKesari

गार्डन को डिफरेंट लुक देने के लिए आप वहां एनिमल्स या कोई भी स्टेचू भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइट्स के जरिए आप सीढ़ियों के नीचे बने गार्डन को हाइलाइट कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

जापानी स्टाइल मिनी गार्डन आइडिया भी आपके घर की एरिया को खूबसूरत बना देगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

मिनी गार्डन विद बुद्धा स्टेचू। इससे घर में पॉजिटिवीटी भी आएगी।

PunjabKesari

Related News