एक्ट्रेस गौहर खान की मुश्किलों दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। गौहर खान कोरोना संक्रिमत पाई गई थी लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग कर रही थी। जिसके चलते बीएमसी ने एक्ट्रेस पर FIR दर्ज करवाई थी। वहीं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) की तरफ से गौहर खान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया है।
इंडस्ट्री से बैन हुई गौहर
मिली जानकारी के मुताबिक गौहर खान की इस लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए FWICE ने एक्ट्रेस को दो महीने के लिए इंडस्ट्री से बैन कर दिया है।
गौहर ने किया नियमों का उल्लंघन- FWICE
एक नामी वेबसाइट के साथ हुई बातचीत में FWICE के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रिमत होने के बाद गौहर खान का होम क्वारंटीन ना होना एक गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। ऐसा करके गौहर खान कई लोगों की जिंदगियों को खतरे में डाल रही है। बीएमसी ने उनके हाथ में होम क्वारंटीन का स्टैम्प भी लगाया था लेकिन फिर भी एक्ट्रेस बाहर घूम रही थी। इसी वजह से फेडरेशन ने उन्हें दो महीनों के लिए बैन करने का फैसला किया है।
वहीं हाल ही में गौहर खान की तरफ से कोरोना संक्रमित होने की खबर पर बयान जारी कर कहा गया था कि एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिस पर 15 मार्च की तारीख दर्ज है। उन्हें लेकर किसी भी तरह की अटकलें ना लगाई जाए। वहीं बीएमसी का कहना है कि वह कोरोना पाॅजिटिव है जिसके चलते बीएमसी ने बीते दिन केस दर्ज करवाया है।