23 DECMONDAY2024 2:48:18 AM
Nari

अमीरों की लिस्ट से बाहर हुईं Kyile, फोर्ब्‍स मैग्जीन ने कहा- हमसे झूठ बोला गया

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 30 May, 2020 07:22 PM
अमीरों की लिस्ट से बाहर हुईं Kyile, फोर्ब्‍स मैग्जीन ने कहा- हमसे झूठ बोला गया

टीवी स्टार व सक्सेस फुल बिजनेसवुमन काइली जेनर हमेशा से सुर्खियों में रही है। ऐसे में काइली का नाम यंगेस्ट सेल्फ मेड बिलेनियर की लिस्ट में भी आ चुका है लेकिन अब उन्हें इस लिस्ट से निकाल दिया गया है क्योंकि फोर्ब्स मैग्जीन ने इसे झूठ बता दिया है।

PunjabKesari
फोर्ब्स का कहना है कि काइली का बिजनेस इतना बड़ा और प्रॉफिट देने वाला नहीं है और तो और मैगजीन ने ये भी कहा कि काइली ने हमें झूठ बताया क्योंकि टैक्स चुकाने के बाद भी वे बिलेनियर की लिस्ट में नहीं है।

काइली ने ट्वीट कर रखी अपनी राय

वहीं जहां फोर्ब्स मैगजीन ने काइली को झूठा कहा वहीं काइली ने भी ट्वीट कर अपनी राय रखी। काइली ने ट्वीट कर कहा, ' मेरे पास कितना पैसा है इस पर सफाई देने के अलावा मेरे पास 100 और जरूरी काम है।

 

2019 की रिपोर्ट में मिला था बिलेनियर का स्टेटस

फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी 2019 की रिपोर्ट में काइली जेनर को सबसे कम उम्र की यंगेस्ट बिलेनियर बताया था लेकिन हाल ही में मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि काइली ने ये दावा किया था कि उनकी कॉस्मेटिक कंपनी उस साल 300 मिलियन डॉलर की सेल करने में सफल हुई थी लेकिन हकीकत में ये सिर्फ 125 मिलियन डॉलर थी।

Related News