नारी डेस्क: दोस्त की शादी हो या फिर खुद की लड़कियां खूबसूरत दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ती। ड्रेसेज से लेकर फुटवियर्स वह किसी भी चीज में कमी नहीं रहने देना चाहतीं। ड्रेसेज भी तभी अच्छी लगती है जब उसके साथ मैचिंग और अच्छे फुटवियर्स पहने हों। अक्सर देखा गया है कि ड्रेसेज के चलते लड़कियां फुटवियर इग्नोर ही कर देती हैं। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे फुटवियर्स बताते हैं जिन्हें आप शादी में पहन सकती हैं। तो चलिए डालते हैं इन पर एक नजर...
इस तरह की पेंसिल हील आप वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की फुटवियर में आपका पैर भी नहीं थकेगा और आप वेडिंगर अच्छे से एंजॉय कर पाएंगी।
बंद फ्लैट चप्पलें आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं। सूट के साथ आप इस तरह के फुटवियर्स आसानी से कैरी कर पाएंगी।
आप चाहें तो इस तरह की स्टाइलिश हील्स भी अपने वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकते हैं। सिंपल फुटवियर भी आपको वेडिंग में एक हटके लुक देंगी।
बॉर्बी फील के लिए आप व्हाइट कलर की ऐसी सैंडल कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सैंडल पहनकर आप कहीं भी घूम सकती हैं और फंक्शन को आसानी से एंजॉय भी कर पाएंगे।
अगर आप हील्स वेडिंग में नहीं डालना चाहती हैं तो फ्लैट्स के साथ अपने पैरों को और भी निखार सकती हैं। खासकर सिंपल सूट के साथ फ्लैट फुटवियर आपको एक बेहतरीन लुक देंगे।
पंजाबी जुती आपके लिए वेडिंग सीजन में एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं। अगर आप शादी के किसी फंक्शन में पंजाबी सूट पहनने वाली हैं तो उसके साथ इस तरह की जूती एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होगी।