27 DECFRIDAY2024 9:43:11 AM
Nari

Beauty tips: होठों को बोल्ड और आकर्षक बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 28 Apr, 2024 05:17 PM
Beauty tips: होठों को बोल्ड और आकर्षक बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

हमारी खूबसूरती में चारचांद लगाते हैं हमारे होठं और इसके लिए इनपर सिर्फ लिपस्टिक लगा लेने से फर्क नहीं पड़ेगा। आपको स्किन केयर की तरह लिप केयर करने की भी जरूत है। हम आपको कुछ खास लिप्स केयर टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे न सिर्फ आपके होंठ नेचुरली अच्छे दिखेंगे बल्कि होठों को मोटा या हैवी लुक भी मिलेगा। तो चलिए अब जानते हैं इसके बारे में -

# सही शेप दें : 

PunjabKesari

होठों को सुंदर,आकर्षक और मोटा दिखाने के लिए आप उस पर लाइन ड्रा करना सीखें। लिपस्टिक या लिपग्लॉस का उपयोग करने से पहले लिपलाइनर की सहायता से होठों पर आउटलाइन कर दें। इसके बाद उसमें किसी हल्के रंग की लिपस्टिक का प्रयोग करें। यदि आपके नीचे के तरफ के होंठ मोटे और ऊपर के होंठ पतले है तो इसे समान लुक प्रदान करने के लिए लिपलाइनर का उपयोग कर होठों को उभार दें।

# मॉइस्चराइज : 

अपने होंठो की नमी को बनाए रखने के लिए आप हमेशा उन्हें मॉइस्चराइज करके रखें। इसके लिए आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती है। ताकि उनमे रूखापन न हो। इसके अलावा मॉइस्चराइज करने से वे फटेंगे नहीं। होंठो को सही देखभाल करने के लिए हमेशा उनपर लिपबाम या लिपग्लॉस का इस्तेमाल करें।

# स्क्रब करें : 

PunjabKesari

होठों को सुंदर गुलाबी बनाने के लिए होठों पर स्क्रब करना काफी जरूरी होता है, क्योंकि स्क्रब करने से त्वचा की मृत कोशिकाएं अलग हो जाती है। जिससे त्वचा साफ होकर निखार प्राप्त करती है। होठों पर स्क्रब करने के लिए शक्कर के साथ नीबू को मिलाकर होठों पर लगाये और हल्के हाथों से रगड़ते हुए होठों के ऊपरी परत को निकाल लें। इससे आपके होठ गुलाबी, मोटे और आकर्षक दिखने लगेंगे। 

# सही रंग का चुनें : 

यदि सही तरीके से मेकअप किया जाये तो आप अपने चेहरे की कई कमियों को आसानी से छुपा सकते है। ऐसे ही यदि आप अपने होठों के पतले होने से परेशान है तो इस कमी को आप मेकअप के द्वारा दूर कर सकती है। सही तरीके का शेड और सही ब्रान्ड के सामान का उपयोग करें और होठों पर आकर्षक कलर देकर होठों की खूबसूरती को बढ़ायें।

लिपलाइनर का प्रयोग करें : 

PunjabKesari

होंठो को बड़ा दिखाने के लिये लिपलाइनर लगाना बेहद ही जरुरी है। लिपलाइनर से अपने होठों पर एक परफेक्ट लाइन बनाएं, जो कि बाहर की ओर होना चाहिये। यह अंतर केवल कुछ मिलीमीटर का ही होगा लेकिन यह आपके होठों को काफी बड़ा दिखा सकता है।

Related News