22 DECSUNDAY2024 10:58:48 PM
Nari

फ्लोरल की है दीवानी तो फॉलो करें Picchika Fashion

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 04 Apr, 2020 10:45 AM
फ्लोरल की है दीवानी तो फॉलो करें Picchika Fashion

मौसम जैसा भी हो लड़कियों पर फ्लोरल सबसे अच्छा लगता है। उनका चेहरा और लुक दोनों फ्लोरल के कारण चहक उठता है। Picchika इंस्टाग्राम पेज पर आपको साड़ी से लेकर सूट के वो क्लासी फ्लोरल प्रिंट मिलेंगे जो आपके लुक पर चार-चांद लगा देंगे। उर्वशी सेठी की यह क्रिएशन आपका दिल भी लुभा सकती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि ईशा अंबानी से लेकर साउथ तक की एक्ट्रेसेस उनकी ड्रेस वियर करती है। फ्लोरल में एक ही नाम फैशन की दुनिया में चलता है और वो है Picchika Fashion. आइए आपको उनके कलेक्शन की एक खास झलक दिखाते है। 

 

Related News