सात दशक तक सिंहासन पर रहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अब इस दुनिया में नहीं है। महारानीके लिए शाही शोक की अवधि समाप्त हो गई है, ऐसे में लंदन के रॉयल पार्कों काे साफ करने का काम शुरू हो गया है। एलिजाबेथ की याद में लाखों लोगों ने पार्कों में पुष्पांजलि अर्पित की थी, जिसके चलते चारों तरफ फूल ही फूल दिखाई दे रहे थे।
रॉयल पार्क के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों द्वारा साफ किए जाने के बाद फूलों को में खाद बनाने के लिए हाइड पार्क नर्सरी में ले जाया जाएगा। इसके बाद खाद का उपयोग भूनिर्माण परियोजनाओं और पार्कों में झाड़ियों पर किया जाएगा।
महारानी के सम्मान में जनता द्वारा अर्पित गुलदस्तों पर लोगों ने बेहद प्यारे संदेश भी लिखे थे। एक नोट, जो बच्चों की लिखावट में था, उसमें लिखा था- "आई लव यू क्वीन एलिजाबेथ "। वहीं एक शख्स ने लिखा- "महामहिम ... हम आपको याद करेंगे ..." । इस तरह के कई संदेश रानी के नाम लिखे गए थे।
महारानी के निधन के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने उनके महल के बाहर कार्ड, फूलों के गुलदस्ते और खिलौने उनके सम्मान में रखे थे। तो वहीं, फूल विक्रेताओं का कहना है कि सामान्य दिनों की अपेक्षा उन दिनों बहुत भीड़ रही।
महारानी को सफेद लिली और पीले रंग के फूल बहुत पसंद थे, ऐसे में लोगों ने इस रंग के ही फूल चढ़ाए। कहा जा रहा था किस बार फूलों के बिक्री में राजकुमारी डायना की मौत के बाद हुई फूलों की बिक्री से ज्यादा इजाफा हुआ है।
डायना की मौत के बाद भी फूलों की भारी बिक्री हुई थी लेकिन इस बार ये बिक्री ज्यादा है। बता दें कि क्वीन एलिज़ाबेथ का 96 वर्ष की आयु में 8 सितंबर को देहांत हो गया था। महारानी की अंतिम यात्रा के साक्षी बनने के लिए ब्रिटेन के लाखों लोग सड़क किनारे खड़े नज़र आए थे।
महारानी के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम को पूरे देश और दुनिया भर में लाखों लोगों ने टीवी पर देखा था। ब्रिटेन के कई शहरों में जगह-जगह बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए गए थे, वहीं कुछ सिनेमाघरों, पबों और दूसरी जगहों पर समारोह का लाइव प्रसारण किया गया था।