इंडिगो के विमान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख किसी की भी सांसे अटक जाए। यहां यात्रियों का मौत का सामना करना पड़ा। खराब मौसम के चलते विमान हवा में फंस गया, जिसकी कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन पर क्या बिती होगी।
दरअसल इन दिनों कश्मीर से लेकर दिल्ली तक मौसम बेहइ खराब चल रहा है। कई जगह बर्फबारी के चलते रास्ते भी बंद कर दिए गए है। बिगड़ते मौसम का असर इंडिगो के विमान में भी देखने को मिला। नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही यह फ्लाइट खराब मौसम के कारण डगमगाने लगी, जिससे इसमें सवार लोगों की सासें अटक गई।
विमान में मौजूद एक यात्री ने इस पूरे हादसे का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं किफ्लाइट हवा में हिलोरें खा रही है और उसमें बैठे पैसेंजर बुरी तरह से डरे हुए हैं। यात्रियों को लगा कि उनकी जान नहीं बच पाएगी, ऐसे में वह भगवान से प्रार्थना करते नजर आए।
हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए फ्लाइट पर काबू पा लिया और श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई। लैंडिंग के बाद यात्रियों की जान में जान आई। जानकारी के अनुसार फ्लाइट नंबर 6E6125 ने शाम 5.25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी, इसी बीच भारी बारिश के कारण विमान चलाने में दिक्कत आई। ऐसे में चालक दल ने सभी ऑपरेशनल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्लाइट श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतार दी।