22 DECSUNDAY2024 9:37:44 PM
Nari

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी कोरोना की चपेट में, बताया- वैक्सीन लेने के बाद भी हुए  Positive

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Jan, 2022 05:39 PM
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी कोरोना की चपेट में, बताया- वैक्सीन लेने के बाद भी हुए  Positive

विशाल ददलानी और कुब्रा सैत के बाद फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए कोविड Positive होने की जानकारी दी, इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की। 

PunjabKesari

निर्देशक ने कहा कि उनमें बीमारी के मामूली लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अलग कर लिया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ने लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है । मधुर भंडारकर (53) ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा- मैं जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मैंने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली हुई हैं, लेकिन मुझमें बीमारी के हल्के लक्षण हैं।  


 PunjabKesari
भंडारकर ने बताया- "मैंने खुद को पृथक कर लिया है। जो लोग पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं। सुरक्षित रहें और कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।’’ उनसे पहले संगीतकार विशाल ददलानी और अभिनेत्री कुब्रा सैत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। 

PunjabKesari
 

Related News