बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सूपरहिट फिल्मों की अगर बात करें तो उनमें से सबसे पहले 'नटवरलाल' और 'दो और दो पांच' का नाम आता है। इन फिल्मों को कोई नहीं भूल सकता। लेकिन इन फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर राकेश कुमार का हाल ही में मुंबई में निधन हो गया है। राकेश की उम्र 81 साल थी। वह लंबे समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहे थे। उनके निधन की जानकारी स्वंय उनके बेटे ने दी है। वह एक बहुत अच्छे डायरेक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी थे। 10 नवबंर को उनका निधन हुआ है। निधन के बाद उनकी पत्नी और बेटा-बेटी हैं जिसे वह पीछे छोड़ गए हैं।
कल होगी प्रार्थना सभा
गौरतलब है कि राकेश कुमार की याद में उनके परिवार ने कल यानी की 13 नवंबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया है। मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5 लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट में यह प्रार्थना सभा शाम 4 से 5 तक होगी। राकेश की यूं अचानक मौत हो जाने से उनका परिवार अभी तक सदमें में है। इसके अलावा उनके चाहने वालों का भी बहुत ही शौक लगा है। सब इन बात को सुनकर शौक में डूब गए हैं।
इन फिल्मों को किया था प्रोड्यूस
राकेश कुमार की फिल्मों की अगर बात करें तो उन्होंने मिस्टर 'नटवरलाल', 'खून पसीना', 'दो और दो पांच', 'याराना', 'जॉनी आई लव यू', 'दिल तुझको दिया', 'कौन जीता कौन हारा', 'कमांडर' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों का डॉयरेक्ट किया था। इन फिल्मों में से उन्होंने 'दिल तुझको दिया', 'कमांडर' और 'कौन जीता कौन हारा' को प्रोड्यूस भी किया था। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की थी।
ये फिल्में रही थी सूपरहिट
आपको बता दें कि मिस्टर 'नटवरलाल' अमिताभ बच्चन की सबसे सूपरहिट फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म साल 1979 में आई थी। इसमें अमिताभ के अलावा, रेखा, कादर खान, अमजद खान भी दिखे थे। फिल्म का नाम और मुख्य किरदार भारत के मशहूर कॉमनमैन नटवरलाल से प्रेरित था। यह फिल्म 70 और 80 के दशक में बहुत ही फेमस हुई थी। इसके बाद इन्हीं फिल्मों को ब्लॉकबास्टर का भी दर्जा दे दिया गया था। बिग बी के साथ राकेश कुमार ने तीन और फिल्मों में भी काम किया था। इनमें 'खून पसीना', 'दो और दो पांच' और 'कौन जीता कौन हारा' जैसी फिल्में शामिल हैं। राकेश कुमार की आखिरी फिल्म सलमान खान स्टार 'सूर्यवंशी' थी। यह फिल्म 1992 में आई थी लेकिन फ्लॉप ही रही थी।