22 DECSUNDAY2024 6:21:58 PM
Nari

BB16: Priyanka और शिव के बीच हुआ जबरदस्त घमासान, गुस्साई प्रियंका ने कहा, 'गंदी चाले...

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 29 Jan, 2023 03:57 PM
BB16: Priyanka और शिव के बीच हुआ जबरदस्त घमासान, गुस्साई प्रियंका ने कहा, 'गंदी चाले...

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले अब करीब है। जहां बीते एपिसोड में टीना दत्ता घर से बेघर हो गई हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर बीते वीकेंड के वार पर होस्ट बनीं फराह खान, प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आने के बाद प्रियंका के फैंस का गुस्सा बढ़ता दिखाई दे रहा है, जिसके चलते शो के दूसरे कंटेस्टेंट शिव ठाकरे ट्रोल होते नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस का नया टीजर है धमाकेदार

मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में, टीना के घर से जाने के बाद शालीन भनोट बहुत खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वो डांस भी करते दिख रहे हैं, जिस पर अर्चना प्रियंका से कहती दिख रही हैं कि 'एक इंसान ने उन लोगों की इमेज खराब करके  भेजा है। सौंदर्या और टीना की इमेज बर्बाद हो गई। जबकि वो अपनी इमेज अच्छी बना रहा है, ओह भाई अच्छा आदमी है, जो उसने हरकत की है न एक दिन उसे खुद से अफसोस होगा, क्यों मैनें किया ये सब'।

PunjabKesari

प्रियंका और शिव में हुई जबरदस्त लड़ाई

दूसरी ओर अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी की एमसी स्टैन से बहस होती है। इस दौरान प्रियंका गेट से निकलते हुए कहती है, 'गंदी चाले करते हो सारे के सारे'।, जिस पर शिव गुस्से में प्रियंका के पास जाता दिखाई देता है। हालांकि प्रोमो देखने के बाद फैंस का भी गुस्सा देखने को मिला है। वहीं शिव के बर्ताव पर फैंस अपना गुस्सा जाहिर करते हुए प्रियंका चाहर चौधरी को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें, वीकेंड के वार पर सलमान खान नहीं बल्कि फराह खान शो को होस्ट करती हुई नजर आई थीं। इस दौरान डायरेक्टर ने घरवालों की क्लास लगाई थी। इसके इलावा शो में एक्टर कार्तिक आर्यन भी मस्ती करते हुए दिखे थे।

PunjabKesari

Related News