ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की जोड़ी को लोगों से बेहद प्यार मिलता है। ये तो सभी जानते हैं कि प्रियंका की तरह निक की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है, रॉकस्टार की एक झलक पाने के लिए लड़कियां बेताब रहती हैं। हाल ही में उनकी फैन ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसे देख लोग काफी नाराज हो गए। इस दौरान प्रियंका भी वहीं मौजूद थी।
View this post on Instagram A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)
A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)
दरसअल न्यूयॉर्क के 'यांकी स्टेडियम' में निक जोनस का कॉन्सर्ट हुआ था, जिसने देखने प्रियंका भी पहुंची थी। पति की परफॉर्म देख वह भावुक नजर आई। वायरल हो रहे एक वीडियो में वह अपने आंसू पोंछती दिखाई दे रही है। एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लू शर्ट और रेड शेड की पैंट निक स्टेज पर गाना गा रहे हैं तभी एक फैन ने उन पर ब्रा फेक दी।
फैन की यह हरकत देख निक पहले कुछ देर के लिए रूक गए और फिर वापस गाना शुरू कर दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग काफी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि .फैंस को कलाकारों का सम्मान करना सीखना होगा। एक यूजर ने लिखा- "ये बहुत शर्मनाक है..खुद को प्रशंसक कहना और फिर कलाकार पर ब्रा फेंकना..ये बहुत ही अपमानजनक और घृणित है..."।
वहीं इससे पहले पहले प्रियंका जब कॉन्सर्ट में पहुंची तो फैन उन्हें देखकर बेकाबू हो गए और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। सिक्यूरिटी गार्ड्स किसी तरह उन्हें वहां से ले जाते देखे। इसी बीच प्रियंका एक गार्ड को बड़े ही आराम से उनका काम करने की सलाह देती नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो ब्लैक एंड व्हाइट कलर के चेकर्ड क्रॉप टॉप में वह काफी स्टाइलिश लग रही थी।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।