फैशन जगत के सबसे बड़े शो 'लैक्मे फैशन वीक 2022' का आगाज हो चुका है। FDCI और लैक्मे फैशन वीक के साथ संयुक्त फैशन वीक का स्प्रिंग/समर के पहले दिन कई डिजाइनर्स ने अपनी अनोखी कलैक्शन पेश की। शो का आगाज मशहूर डिजाइनर राहुल मिश्रा ने कल शाम को किया। वहीं, लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान INIFD के लिए रैंप पर उतरीं और अपने फैशन का जलवा बिखेरा।
View this post on Instagram A post shared by Nari (@nari.kesari1)
A post shared by Nari (@nari.kesari1)
सोहा अली खान FDCI X लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन शोस्टॉपर बन INIFD लॉन्चपैड को बंद किया। उन्होंने INIFD की स्टूडेंट डिजाइनर संध्या द्वारा बनाई गई ड्रैस को पहन रैंप वॉक किया। सोहा अली खान ने INIFD ग्रेजुएट्स के एक ऐसे आउटफिट में रनवे पर वॉक किया, जिसने उन्हें गर्ल-नेक्स्ट-डोर वाइब दिया।
View this post on Instagram A post shared by Lakmé Fashion Week (@lakmefashionwk)
A post shared by Lakmé Fashion Week (@lakmefashionwk)
उन्होंने पेस्टल को-ऑर्ड स्कर्ट टॉप पहना था। सफेद रंग की कोर्सेट-शैली स्ट्रैपलेस टॉप के साथ उन्होंने लाइट ऑरेंज कलर व ट्यूल फैब्रिक वाली स्कर्ट पहनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने मिनीमल मेकअप किया था और बालों को हल्का वेर्वी लुक में खुला छोड़ा हुआ था।
कलैक्शन की बात करें तो INIFD लॉन्चपैड ने FDCI x लैक्मे फैशन वीक में क्रिएटिविटी के साथ ट्रेंडसेटिंग-लुक की पेशकश की। इसके अलावा लैक्मे फैशन वीक में कई डिजाइनर्स ने अपनी कलैक्शन पेश की।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।