![नहीं रहे जाने-माने फैशन डिजाइनर वर्जिल अबलोह , 41 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_11image_09_32_105867224al3-ll.jpg)
जाने-माने फैशन डिजाइनर वर्जिल अबलोह ने 41 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उनका निधन हो गया।अबलोह के परिवार ने डिजाइनर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_32_245244920al-2.jpg)
लक्जरी समूह एलवीएमएच (लुई वटोन मोएट हेनेसी) और अबलोह के अपने ऑफ-व्हाइट लेबल ने अबलोह के निधन की जानकारी दी। ऑफ-व्हाइट लेबल की स्थापना अबलोह ने 2013 में की थी। एलवीएमएच के अध्यक्ष बर्नार्ड अर्नाल्ट ने एक बयान में कहा कि यह खबर सुन हम स्तब्ध हैं। वर्जिल एक बेहतरीन डिजाइनर ही नहीं, बल्कि एक बेहद अच्छे शख्स और बुद्धिमान इंसान थे।’’
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_32_392762649al-4.jpg)
अबलोह दो साल पहले ‘कार्डियक एंजियोसारकोमा’ की चपेट में आए थे, जो एक दुर्लभ किस्म के कैंसर का एक प्रकार है, जिसमें हृदय में ट्यूमर होता है। 2019 में कैंसर से पीड़ित होने के बाद उन्होंने दुनिया को बताए बिना अकेले इससे लड़ने का फैसला किया, कई चुनौतीपूर्ण उपचार करावाएं..साथ ही फैशन की दुनिया में अपना काम भी जारी रखा।’’
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_32_543702045al.jpg)
अबलोह 2018 में, फ्रांसीसी डिजाइन हाउस के इतिहास में लुई वटोन में पुरुषों के परिधान को डिजाइन करने वाले पहले अश्वेत शख्स थे। वह पहले घाना अमेरिकी थे, जिनकी मां ने उन्हें सिलाई करना सिखाया। अबलोह के पास कोई औपचारिक फैशन प्रशिक्षण नहीं था, लेकिन वह इंजीनियरिंग में स्नातक और वास्तुकला में परास्नातक थे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_33_110111143al-5.jpg)