11 SEPWEDNESDAY2024 3:23:23 PM
Nari

Malaika Apartment:  दीवारों के रंग से लेकर फर्नीचर तक, मलाइका के घर की हर चीज है रॉयल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Sep, 2022 05:50 PM
Malaika Apartment:  दीवारों के रंग से लेकर फर्नीचर तक, मलाइका के घर की हर चीज है रॉयल

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का सिर्फ फैशन ही क्लासिक नहीं है बल्कि उनका रहना- सहना भी काफी रॉयल है। पति अरबाज खान के साथ अलग होने के बाद वह बेहद ही आलिशन घर में रह रही हैं।  मलाइका की तस्वीरों में  देख सकते हैं कि उनका सपनों का आशियाना कितना खूबसूरत है।

PunjabKesari
मलाइका इस घर में अपने बेटे अरहान खान और डॉगी कैस्पर के साथ रहती हैं। वह हर त्याैहार में अपने घर को दुल्हन की तरह सजाती हैं , जिसकी झलक हम कई बार देख चुके हैं। 

PunjabKesari
उनकी घर की दीवारों से लेकर फर्नीचर सब कुछ बेहद आलिशान है। कई बार उन्हें सोफे पर किताब पढ़ते या चाय पीते देख जा चुका है।

PunjabKesari


मलाइका अरोड़ा का घर अंदर से ज्यादातर सफेद रंग का है। उन्हें जब भी मौका मिलता है वह किचन में कुछ समय जरूर बिताती हैं।  कुकिंग की शौकीन एक्ट्रेस  अपने घर दोस्तों को भी दावत पर बुलाती रहती है। 

PunjabKesari
मलाइका ने एक बार कहा था कि- मुझे अपने परिवार और दोस्तों के लिए खाना बनाना बहुत पसंद है लेकिन अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण, मुझे अपने इस जुनून को पूरा करने के लिए मुश्किल से ही समय मिलता है।

PunjabKesari
अरोड़ा के जूते की अलमारी इस बात का सबूत है कि उन्हें नई-नई चीजों का कितना शौक है। एक बात तो देखकर यही लगता है कि ये अलमारी नहीं जूतों की दुकान है। 

PunjabKesari
मलाइका ने अपने बेडरूम की दीवारों के लिए सफेद रंग चुना है। इसके अलावा मलाइका के घर में सोफे का कलर भी सफेद ही है जिसकी तस्वीरें आप अक्सर उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं। 

PunjabKesari

Related News