28 MARFRIDAY2025 9:47:08 PM
Nari

सदाबहार फैशन आइकन रेखा ने कर दी बड़ी Fashion Mistake , पैरों पर ही टिक गई लोगों की नजर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Feb, 2025 03:05 PM
सदाबहार फैशन आइकन रेखा ने कर दी बड़ी Fashion Mistake , पैरों पर ही टिक गई लोगों की नजर

नारी डेस्क: सदाबहार बॉलीवुड आइकन रेखा के स्टाइल और खूबसूरती से तो हर केाई वाकिफ है, वह जहां जाती है वहीं उनके चर्चे शुरू हो जाते हैं। नेटफ्लिक्स की "द रोशन्स" की सफलता की स्टार-स्टडेड पार्टी में रेखा का बेहद ही शानदार अंदाज देखने को मिला। इस बार साड़ी नहीं वह  काले और सफेद रंग के आउटफिट में नजर आई, इस दौरान उनके स्कार्फ ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

रेखा ने  ब्लैक काफ्तान जैसी ड्रेस के साथ वाइट सलवार पेयर की, जिसमें उनका अंदाज कमाल का लग रहा था। उनके तौलिया वाले हेडपीस ने ओवरऑल अंदाज को और भी इनहैंस कर दिया।  गोल्डन ईयररिंग्स, ब्रेसलेट, रिंग और शेर वाला एम्बेलिश्ड स्लिंग बैग ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिया था।

PunjabKesari

रेखा को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि सिर से लेकर पांव तक उनके लुक में स्टाइल चमक रहा था। इस शानदार अंदाज के बीच भी उनकी एक गलती पकड़ी गई। हसीना ने इस शानदार आउटफिट के साथ जो  वाइट हील्स पहनी थी वह  उनके पैरों के लिए फिट नहीं बैठी। यानी कि इस हील्स ने उनकी खूबसूरती पर छोटा सा दाग लगा ही दिया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

वहीं इसी बीच ऋतिक रोशन ने दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल साझा किया। "द रोशन्स" की सफलता की पार्टी में 'वॉर 2' के अभिनेता दिग्गज अभिनेत्री का हाथ थामे नजर आ, जबकि रेखा ने भी  ऑन-स्क्रीन बेटे पर खूब प्यार बरसाया। ग्लैमरस इवेंट के लिए, ऋतिक ने एक आकर्षक हरे रंग की शर्ट, स्लीक ब्लैक डेनिम पैंट, मैचिंग जैकेट और स्टाइलिश जूते पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Related News