13 JANTUESDAY2026 10:29:40 PM
Nari

जिस फ्लाइट में थे इमरान हाशमी उसकी हुई इमरजेंसी लैंडिंग,  अहमदाबाद की जगह उतरे जयपुर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jan, 2026 05:03 PM
जिस फ्लाइट में थे इमरान हाशमी उसकी हुई इमरजेंसी लैंडिंग,  अहमदाबाद की जगह उतरे जयपुर

नारी डेस्क: अपने आने वाले वेब शो, 'तस्करी: द स्मगलर  को प्रमोट करने के लिए मुंबई से अहमदाबाद जा रहे   एक्टर इमरान हाशमी को उस समय दिक्कतों का सामना करना पड़ा जब उनकी  फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अकासा एयर से उड़ान भरी थी, लेकिन फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई और उसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जहां सभी यात्री सुरक्षित उतर गए।
 

रिपोर्ट के अनुसार, अकासा एयर की फ्लाइट QP 1781, जिसे बोइंग 737 MAX 8 ऑपरेट कर रहा था 13 जनवरी, 2026 को सुबह 8:40 बजे मुंबई से रवाना हुई थी, और इसे सुबह 10:00 बजे के आसपास अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचना था जैसे ही विमान अहमदाबाद के पास पहुंचा, उसे लैंडिंग के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  पायलटों ने दो बार लैंड करने की कोशिश की, लेकिन दोनों कोशिशें नाकाम रहीं, जिसकी वजह से विमान को फिर से हवा में ऊपर जाना पड़ा। 


बार-बार लैंड करने की कोशिशें नाकाम रहने के बाद, फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करने का फैसला किया गया, जहां वह सुरक्षित लैंड हो गई। बाद में इमरान हाशमी के अहमदाबाद पहुंचने का भी इंतजाम किया गया। उनके  अहमदाबाद पहुंचने में तय समय से थोड़ी देरी तो जरूर हुई, लेकिन वो वहां सही सलामत पहुंच गए।
 

Related News