08 JULTUESDAY2025 7:04:57 AM
Nari

हाय गरीबी! रात में सड़क किनारे फेंकी सब्जियां उठाते दिखे पिता और बेटा, देख पसीज उठेगा दिल

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 14 Jun, 2025 02:28 PM
हाय गरीबी! रात में सड़क किनारे फेंकी सब्जियां उठाते दिखे पिता और बेटा, देख पसीज उठेगा दिल

नारी डेस्क:  इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने छोटे बेटे के साथ सड़क किनारे बैठा नजर आ रहा है। चेहरे पर थकान और चिंता साफ दिख रही है। थोड़ी देर बाद वह फेंकी हुई सब्जियां और फल उठाते हैं। ये सब्जियां कुछ देर पहले एक सब्जी वाला फेंक चुका होता है। पिता-बेटा रोज इसी उम्मीद में बैठते हैं कि कब कोई ठेले वाला खराब सब्जियां फेंक जाए, जिन्हें वे लेकर अपने परिवार के लिए इस्तेमाल कर सकें।

साधारण जिंदगी की सच्चाई का आईना

यह दृश्य हमें यह एहसास कराता है कि हमारे पास जो सुविधाएं हैं, वे कितनी कीमती हैं। कई बार हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबराते हैं, जबकि ये पिता और बेटा रोज ऐसे हालात का सामना कर रहे हैं। उनके लिए खाने-पीने की बुनियादी चीजें जुटाना ही एक बड़ी लड़ाई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Frames and fork (@frames_n_fork)

वीडियो पर फैंस के इमोशनल रिएक्शन

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @frames_n_fork नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो पर भावुक कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इस वीडियो ने मेरी आत्मा हिला दी।" एक अन्य ने पूछा, "क्या आपने इस पिता-बेटे की मदद की?" कई यूजर्स ने लिखा कि वे खुद को कितना भाग्यशाली महसूस करते हैं और जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: राजा की हत्या: सोनम ने 7 बार बनाई थी साजिश,  2 प्लान हो जाते सफल तो ना जाती राजा की जान

संदेश: जीवन की छोटी-छोटी खुशियों की कदर करें

यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि जीवन में छोटी-छोटी खुशियों को समझना और उनके लिए आभार व्यक्त करना कितना जरूरी है। साथ ही, जरूरतमंदों की मदद करना हम सभी की जिम्मेदारी है। पिता की इस संघर्ष भरी कहानी ने समाज में सहानुभूति और मानवता की भावना को फिर से जागृत किया है।

PunjabKesari

इस पिता-बेटे की कहानी सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि हजारों परिवारों की सच्चाई बयान करती है, जो रोजाना इसी तरह के संघर्ष से गुजरते हैं। हमें चाहिए कि हम उनके लिए हाथ बढ़ाएं और एक बेहतर समाज बनाने में योगदान दें।  

Related News