फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग्स जाहिर करने के लिए लोग इमोजी (Emoji) यूज करते हैं। हालांकि आजकल मार्केट में मिलने वाले इमोजी पिलो (Emoji Pillow), टीशर्ट (Emoji Tea Shirt), ईयररिंग्स (Earrings), की-चैन (Key Chain) भी लोगों के फैशन का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं, अब मार्केट में इमोजी फुटवियर या स्लीपर्स (Emoji Footwear or Slippers) भी काफी देखने को मिल रही हैं, जो लड़कियों को खूब पसंद आ रही हैं।
ये इमोजी फुटवियर ना सिर्फ देखने में फैशनेबल है बल्कि पहनने में भी काफी कम्फर्टेबल हैं। अगर ऑफिस में हाई हील्स नहीं पहनना चाहती तो इन्हें चुन सकती हैं। वहीं, अगर आपको पहले से ही पैरों से जुड़ी कई प्रॉब्लम हैं तो इन्हें पहनकर आपको काफी आराम मिलेगा।
वैसे तो यह फुटवियर मार्केट में आसानी से मिल जाएगी लेकिन आप ऑनलाइन भी इन्हें खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत 500 से लेकर 800 रुपए तक है।
यही नहीं, इन स्टाइलिश और कम्फर्टेबल इमोजी स्लीपर्स में आपको पिंक के अलावा कई कलर्स भी मिल जाएंगे। इसके अलावा आप यूनिकॉन स्लीपर्स भी ट्राई कर सकती हैं।
चलिए यहां हम आपको इमोजी फुटवियर या स्लीपर्स कुछ डिजाइन्स दिखाते हैं, जिनसे आप अपने लिए आइडियाज ले सकती हैं।