26 APRSATURDAY2025 12:49:54 AM
Nari

दिल को छू लेने वाली दोस्ती: 25 साल साथ रहने के बाद मौत से टूटा हाथी,भावुक कर देगा यह वीडियो

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 16 Mar, 2025 10:22 AM
दिल को छू लेने वाली दोस्ती: 25 साल साथ रहने के बाद मौत से टूटा हाथी,भावुक कर देगा यह वीडियो

नारी डेस्क: रूस के एक सर्कस में काम करने वाले दो हाथियों, जेनी और मैग्डा, की दोस्ती का एक बेहद भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक हाथी अपनी साथी की मौत के बाद शोक मना रहा है, और इसे देखकर हर किसी का दिल टूट जाएगा।

दो दशकों की दोस्ती का दुखद अंत

जेनी और मैग्डा नाम के ये दोनों हाथी करीब 25 साल से सर्कस में साथ काम कर रहे थे और उनकी गहरी दोस्ती थी। वे हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते थे और एक साथ परफॉर्म करते थे। लेकिन हाल ही में जेनी बीमार पड़ गई और उसकी मौत हो गई। जेनी की मौत के बाद मैग्डा को गहरा दुख हुआ और उसने अपने साथी का साथ छोड़ने से इनकार कर दिया।

मैग्डा का दुखद व्यवहार

जब डॉक्टर जेनी के पास जाने की कोशिश करते हैं, तो मैग्डा ने उनका रास्ता रोक लिया और गुस्से में आकर किसी को भी पास नहीं जाने दिया। वह कई घंटों तक जेनी के पास ही रही और बार-बार अपनी सूंड से उसे उठाने की कोशिश करती रही, जैसे वह उसे गले लगा कर जागाने की कोशिश कर रही हो।

ये भी पढ़ें: खुदाई के दौरान मौत:10 महीने बाद भी नहीं मिला शव, परिवार ने आटे के सांचे से किया अंतिम संस्कार

जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो मैग्डा धीरे-धीरे अपनी सूंड को जेनी के शरीर पर फेरने लगी, जैसे वह उसे अलविदा कह रही हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और अब तक इसे एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हजारों लोग इस वीडियो पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर चुके हैं।

PunjabKesari

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "हाथी मनुष्यों के अलावा एकमात्र स्तनधारी प्राणी हैं, जो अपने साथी की मृत्यु पर शोक मनाते हैं और दफनाने की रस्में निभाते हैं। अगर उनके पास पेड़ों की शाखाएं होतीं, तो वे शव को ढकने के लिए उनका इस्तेमाल करते। हाथी बहुत बुद्धिमान होते हैं और उन्हें इस स्थिति में देखना बहुत दुखद है।"

एक अन्य यूजर ने कहा, "यह वीडियो दिल दहला देने वाला है। हाथियों के बीच गहरा भावनात्मक बंधन होता है। मैग्डा का जेनी का साथ छोड़ने से इनकार करना यह दिखाता है कि उनका रिश्ता कितना मजबूत था।"
 
 

 

 

Related News