22 DECSUNDAY2024 9:19:47 PM
Nari

Bakra Eid: इस ईद पर ट्राई करें Pooja Hedge का शिमरी मेकअप लुक, नहीं हटेगी किसी की नजर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 29 Jun, 2023 11:11 AM
Bakra Eid: इस ईद पर ट्राई करें Pooja Hedge का शिमरी मेकअप लुक, नहीं हटेगी किसी की नजर

आज इस्लाम धर्म के लोगों के ल्ए बहुत ही बड़ा दिन है। बकरीद का जश्न मनाया जा रहा है। इस दिन मेहमान घर पर आते हैं और पार्टियों के भी न्यौते मिलते हैं। अगर आज साम आप भी कहीं पार्टी करके ईद सिलेब्रेट करने जा रही हैं और चांद जैसा दिखना चाहती हैं तो इन मेकअप लुक्स से इंस्पिरेशन लें। साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इंडस्ट्री की फेमस और हाइपेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं। आप एक्ट्रेस से मेकअप आइडिया ले सकती हैं। अगर आप ईद पर कुछ ट्रेडिशनल कैरी करना चाहती हैं तो शिमरी मेकअप से आप अपने लुक पर चार-चांग लगा सकती हैं। शिमरी मेकअप इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। 

PunjabKesari

Colors के साथ खेलें

ओपन हेयर, न्यूड लिपस्टिक और लंबे झुमकों से अपने आउटफिट को पूरा करें। एक्ट्रेस का ये लुक ईद के लिए परफेक्ट है। 

PunjabKesari

शिमरी आईशैडो

आंखों को अट्रैक्टिव बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है। शिमरी आईशैडो और हाइलाइटर की मदद से आप अपने लुक को पूरा करें। हाइलाइटर से अपने फेस में बॉन्स को हाईलाइट कीजिए। हाइलाइटर का इस्तेमाल गालों पर, कॉलर बोन पर और नाक पर लगता है।

कलर आईशैडो

अपनी आंखों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप अपने आउटफिट के मैचिंग का आईशैडो लगाएं।

PunjabKesari

Related News